15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भ्रष्टाचार में डूबी हुई है राज्य सरकार : अन्नपूर्णा

केंद्र में मंत्री बनने के बाद अन्नपूर्णा देवी और संजय सेठ पहली बार रांची पहुंचे थे. एयरपोर्ट से लेकर भाजपा कार्यालय तक कार्यकर्ताओं ने इनका भव्य स्वागत किया. भाजपा कार्यालय में अभिनंदन समारोह हुआ.

वरीय संवाददाता (रांची).

केंद्र में मंत्री बनने के बाद अन्नपूर्णा देवी और संजय सेठ पहली बार रांची पहुंचे थे. एयरपोर्ट से लेकर भाजपा कार्यालय तक कार्यकर्ताओं ने इनका भव्य स्वागत किया. भाजपा कार्यालय में अभिनंदन समारोह हुआ. इसमें दोनों केंद्रीय मंत्रियों ने राज्य सरकार पर जमकर हमाल किया. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा : राज्य सरकार भ्रष्टाचार में डूब चुकी है. यह सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं को फेल करने में जुटी हुई है. यह भ्रष्ट और निकम्मी सरकार राज्य को छल रही है. नौजवान भटक रहे हैं. प्रदेश सरकार वादाखिलाफी कर रही है. प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनानी है, तो कार्यकर्ता अभी से ही विस चुनाव की तैयारी में जुट जायें. केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि झारखंड में बेटियों की ट्रैफिकिंग, कुपोषण आदि की समस्या है. उन्होंने कहा कि जनता की सेवा और केंद्र सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने में कोई कसर नहीं छोडूंगीं. झारखंड में महिलाओं और बच्चों में व्याप्त कुपोषण से मुक्ति दिलाना उनकी प्राथमिकता में है.

भ्रष्ट सरकार का अगले पांच माह में जाना तय :

केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने भी प्रदेश सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा : भ्रष्ट प्रदेश सरकार का पांच माह में जाना तय है. झारखंड में बिजली की स्थिति काफी खराब है. राजधानी में ही पांच-पांच घंटे बिजली नहीं रहती है. उन्होंने कहा कि ‘खटाखट…’ जो वायदे किये गये थे, आखिर वह कहां है? इसके लिए जोरदार आंदोलन होना चाहिए. झारखंड की जनता से आह्वान है कि कांग्रेस के कार्यालय पर जायें और ‘खटाखट…’ मांगें. चुनाव में मतदाताओं को प्रलोभन दिया गया. उन्होंने कहा कि झारखंड की ‘ठगबंधन सरकार’ विकास विरोधी सरकार है, जिसने पूववर्ती भाजपा सरकार की किसानों महिलाओं से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं को सत्ता में आते ही बंद कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें