लाइसेंस रहने पर भी 6000 का चालान काटा

रांची : सुखदेवनगर पुलिस ने बुधवार को रातू रोड स्थित देवी मंडप चौक के पास चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान राशन बांट कर संजय पांडेय बिना हेलमेट बाइक से लौट रहे थे. उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस था, इसके बावजूद 6000 का चालान काट दिया गया. संजय के अनुसार उन्होंने थाना प्रभारी जॉन मुर्मू को लाइसेंस […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2020 5:31 AM

रांची : सुखदेवनगर पुलिस ने बुधवार को रातू रोड स्थित देवी मंडप चौक के पास चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान राशन बांट कर संजय पांडेय बिना हेलमेट बाइक से लौट रहे थे. उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस था, इसके बावजूद 6000 का चालान काट दिया गया. संजय के अनुसार उन्होंने थाना प्रभारी जॉन मुर्मू को लाइसेंस दिखाते हुए कहा कि बिना हेलमेट 1000 रुपये जुर्माना होता है, लेकिन थाना प्रभारी ने कोई बात नहीं सुनी.

1. 27 लाख रुपये किया जुर्माना: दूसरी ओर अभियान के दौरान दोपहिया व चार पहिया वाहनों को रोक कर चेकिंग की गयी. बिना वजह निकलने, दोपहिया पर एक से अधिक व चार पहिया पर दो से अधिक सवारी चलने, बिना हेलमेट, लाइसेंस व अन्य कागजात के वाहन चलाने वालों पर जुर्माना किया गया. वाहन चालकों से 1. 27 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया. सुखदेवनगर थाना प्रभारी ने बताया कि अभियान जारी रहेगा.

Next Article

Exit mobile version