मौसम बदला, मैक्लुस्कीगंज में बढ़ी कनकनी
मैक्लुस्कीगंज के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है. न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है.
मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है. न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है. इससे दोपहर के समय भी कनकनी महसूस किया जा रहा है. सुबह और देर शाम में तो ठिठुरन बढ़ गयी है. लोग अब अलाव जलाने लगे हैं. बादल छंटने के बाद बुधवार को मौसम ने करवट ली है. मैक्लुस्कीगंज का पारा एक बार पुनः 10 डिग्री तक लुढ़का है. सुबह लगभग 5:40 बजे मैक्लुस्कीगंज निवासी एंग्लो समुदाय के बॉबी गॉर्डन के घर में लगे तापमान मापक यंत्र से 10 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. धूप से लोगों ने राहत महसूस किया. ठंड के प्रकोप से बचने के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लिया, स्वेटर, टोपी व मफलर से ढंके देखे गये. मालूम हो कि मैक्लुस्कीगंज में ठंड का प्रकोप पिछले कुछ दिनों से बढ़ा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है