नावाडीह मोनाटोला में रैविमो व रैयतों ने ग्रामीणों के साथ की बैठक

बंदी को सफल बनाने के लिए मोर्चा ने की गांव में बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 7:02 PM

मैक्लुस्कीगंज. नावाडीह मोनाटोला में रैयत विस्थापित मोर्चा की बैठक शिवनारायण लोहरा की अध्यक्षता में हुई. मैक्लुस्कीगंज टू राजधर साइडिंग पिपरवार रेलवे लाइन निर्माण (फेज-1) के लिए सीसीएल पिपरवार प्रबंधन ने अधिग्रहित भूमि के बदले नौकरी व उचित मुआवजा में हो रही देरी सहित अन्य मांगों को लेकर विचार विमर्श किया. प्रबंधन के उदासीन रवैया से रैयत क्षुब्ध हैं और आक्रोश व्यक्त किया. मांगों को लेकर बैठक की अध्यक्षता कर रहे रैविमो नावाडीह शाखाध्यक्ष शिवनारायण लोहरा ने बताया कि ग्रामीणों की सहमति और समर्थन पर रैयतों संग रैविमो, एक आंदोलन के तहत दिनांक 20 दिसंबर को रेलवे लाइन (फेज-1) पर कोयला ढुलाई सहित अन्य कार्य को अनिश्चितकालीन के लिए बाधित करेगा. बैठक में हेमलाल गंझू, पूजा कुमारी, आरती कुमारी, संगीता देवी, घुरनिया देवी, बासमती देवी, रिझनी देवी, रीमा देवी, तारा देवी, बंधनी देवी, राधा देवी, रामेश्वर मुंडा, भरत गंझू, दीपक लोहरा, विजय लोहरा, देवा गंझू, सुधीर कुमार, कृष्णा भोगता, सुकरा गंझू, विनोद मुंडा, ताहिर अंसारी अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version