15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के सबसे बड़े माफिया हैं सरयू राय : ढुलू महतो

धनबाद से भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद ढुलू महतो ने पूर्व मंत्री और विधायक सरयू राय के खिलाफ मोर्चा खोला है. श्री महतो ने कहा कि राज्य के सबसे बड़ा माफिया सरयू राय हैं. ये गुंडों को संरक्षण देनेवाले हैं.

प्रमुख संवाददाता (रांची).

धनबाद से भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद ढुलू महतो ने पूर्व मंत्री और विधायक सरयू राय के खिलाफ मोर्चा खोला है. श्री महतो ने कहा कि राज्य के सबसे बड़ा माफिया सरयू राय हैं. ये गुंडों को संरक्षण देनेवाले हैं. इनके गोतिया धनबाद में गुंडागर्दी करते हैं, तो एक शब्द नहीं निकलता है. ये दलित, आदिवासी व पिछड़ों के विरोधी हैं. श्री महतो गुरुवार को प्रदेश भाजपा की ओर से आयोजित नवनिर्वाचित सांसदों के सम्मान समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. प्रिंस खान के साथ संबंध पर उन्होंने कहा कि हिम्मत है, तो सीबीआइ जांच करायें, दूध का दूध, पानी का पानी हो जायेगा. सरयू राय का हाथ बड़ी-बड़ी घटनाओं में है. धनबाद में इनके लोग आतंक करते हैं, तो इनकी आवाज नहीं निकलती है. उन्होंने कहा कि सरयू राय में हिम्मत थी, तो धनबाद से चुनाव क्यों नहीं लड़े? भाग क्यों गये? औकात पता चल जाती. श्री महतो ने कहा कि भाजपा में रहते हुए पार्टी ने काम करने को दिया, इससे चुनाव में ताकत मिली और एक-एक कार्यकर्ता चुनाव में लगे रहे. उन्होंने धनबाद की जनता के प्रति आभार जताया.

इधर, सरयू बोले- मैं निमंत्रण ठुकराता नहीं हूं, बताऊंगाा कौन माफिया :

धनबाद के नवनिर्वाचित सांसद ढुलू महतो ने विधायक सरयू राय पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने कहा है कि सरयू राय राज्य के सबसे बड़े माफिया हैं. इस बयान पर श्री राय ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि मैं निमंत्रण ठुकराता नहीं हूं. मैं बताऊंगा कि कौन माफिया है. श्री राय ने कहा : मैं राज्य को यह बताऊंगा कि कौन पिछड़ा विरोधी है. ढुलू महतो ने दो एकड़ जमीन कब्जा किया है और यह जमीन गरीबों और पिछड़ों की है, जिस पर जेल से भी ऊंची दीवार बना दी है. मैं कीचड़ साफ करने गया था, तो कुछ छींटे मेरे ऊपर भी पड़ेंगे. ढुलू अगर मेरे गोतिया की बात कर रहे हैं, तो मैं उसे भी देखूंगा. इडी ने इनके खिलाफ इसीआइआर दर्ज किया है, तो उसकी भी जांच होनी चाहिए. पटना के आइटी मुख्यालय ने जांच रिपोर्ट सौंप दी है, उसकी भी बात करूंगा और भारत सरकार से आग्रह होगा कि जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की जाये. सरयू राय ने कहा कि चुनाव के समय जब ढुलू महतो से मेरे बारे में पत्रकार सवाल करते थे, तो वे मुझे गार्जियन बताते थे. चुनाव जीतने के बाद उनकी भाषा बदल गयी है, तो इनका निमंत्रण स्वीकार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें