सड़ गया बड़ा तालाब का पानी, डेढ़ किमी दूर तक फैल रही बदबू
तालाब का पानी कैसे साफ रहे, इस पर नगर निगम नहीं दे रहा ध्यान. तालाब के पास से गुजरनेवाले लोगों को नाक पर रूमाल रखना पड़ता है.
रांची. शहर के बीचोंबीच स्थित बड़ा तालाब (स्वामी विवेकानंद सरोवर) को रांची नगर निगम पर्यटन स्थल के रूप में बनाने में जुटा है. लेकिन, तालाब का पानी कैसे साफ व निर्मल रहे, इस दिशा में निगम कोई कदम नहीं उठा रहा है. नतीजा अब इस तालाब का पानी सड़ने लगा है. पूरे तालाब का पानी हरा हो गया है. इससे दुर्गंध आने लगी है. इस कारण यहां से गुजरनेवाले लोगों को नाक पर रूमाल रखना पड़ता है. लोगों का कहना है कि करीब डेढ़ किलोमीटर दूर तक इसकी बदबू फैल रही है.
बड़ा तालाब के पानी से बदबू इससे पहले भी आती रही है. लेकिन, इस बार कुछ ज्यादा ही बदबू आ रही है. इस कारण तालाब के आसपास रहने वाले लोग परेशान हैं. इससे बचने के लिए लोग घरों के खिड़की-दरवाजे तक बंद कर रहे हैं. फिर भी उन्हें राहत नहीं मिल रही है. ज्ञात हो कि लगभग 30 करोड़ रुपये खर्च कर तालाब में पूल का निर्माण किया गया और तालाब के बीच में स्वामी विवेकानंद की आदमकद प्रतिमा स्थापित की गयी है. इसके अलावा तालाब के चारों ओर पाथ-वे का भी निर्माण किया गया है.8.20 करोड़ से बनाया एसटीपी, फिर भी गंदा है तालाब का पानी
बड़ा तालाब का पानी स्वच्छ रहे, इसके लिए रांची नगर निगम ने 8.20 करोड़ की लागत से बड़ा तालाब के पास एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) का निर्माण कराया है. अपर बाजार की ओर से आनेवाले नाले का पानी भी इस एसटीपी से फिल्टर होकर तालाब में गिरता है. ऐसे में अब इस एसटीपी की कार्यशैली पर ही सवाल उठने लगे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है की पिछले आठ माह से इस एसटीपी से फिल्टर होकर ही पानी तालाब में जा रहा है. फिर भी तालाब का पानी हरा क्यों है. ऐसे में एसटीपी में वाटर फिल्ट्रेशन के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति तो नहीं की जा रही है.निगम के अधिकारी ने पानी का सैंपल लिया
इधर, नगर निगम के उप प्रशासक रवींद्र कुमार बड़ा तालाब के पानी का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान तालाब से पानी का सैंपल भी लिया गया. इसकी जांच लैब में करायी जायेगी. वहीं, दुर्गंध को देखते हुए उन्होंने चार कर्मियों को तालाब में उतारा. उन्हें निर्देश दिया कि तालाब में जलकुंभी के जो भी अवशेष तैर रहे हैं, उन्हें तत्काल निकाला जाये. इसके अलावा तालाब की सतह पर तैर रही हरा तैलीय चीज को भी निकालने को कहा. तालाब की सफाई आगे भी जारी रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है