Jharkhand Weather : संताल परगना और कोल्हान में बारिश के आसार, चल सकती हैं तेज हवाएं
मौसम विभाग के अनुसार आज झारखंड के संताल परगना और कोल्हान क्षेत्र में बारिश की संभावना है. यहां बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलने के आसार है.
मुख्य संवाददाता(रांची) : राज्य में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान कुछ जिलों में बारिश भी हो सकती है. सोमवार को कोल्हान और मध्य झारखंड के कुछ हिस्सों में भी चुनाव होना है. इसमें कोल्हान की सीट सिंहभूम, जमशेदपुर में कहीं-कहीं तेज गति से हवा चल सकती है. हल्की बारिश भी हो सकती है. खूंटी में भी हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश का अनुमान है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. संताल परगना में भी सोमवार को बारिश और तेज हवा चलने को लेकर मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है. झारखंड में मौसम में बदलाव का असर 15 मई तक रहेगा. इसके बाद मौसम शुष्क हो जायेगा और तापमान बढ़ेगा.
16 मई के बाद राजधानी का पारा जा सकता है 40 के पार
16 मई के बाद तापमान चढ़ने लगेगा. राजधानी का पारा 40 के पार जाने के आसार हैं. रविवार को राजधानी का तापमान 35 डिग्री सेसि रहा. जमशेदपुर का तापमान 34.7 तथा डालटनगंज का तापमान 39 डिग्री सेसि रहा. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश हजारीबाग में हुई. वहां करीब 40 मिमी के आसपास बारिश हुई. राज्य के अधिकतर जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि से नीचे रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है