17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूर्य की तपिश के बीच कल से बदलेगा मौसम, तेज हवा व गर्जन के साथ होगी हल्की बारिश

सूर्य की तपिश से गुरुवार को रांची का पारा 38.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. बुधवार की तुलना में तापमान में 1.6 डिग्री की वृद्धि हुई.

रांची. सूर्य की तपिश से गुरुवार को रांची का पारा 38.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. बुधवार की तुलना में तापमान में 1.6 डिग्री की वृद्धि हुई. वहीं, लू भी चल रही है. इधर, तापमान में बढ़ोतरी तथा गर्मी से बेहाल राज्य के लोगों को मौसम विभाग ने राहत सहित चेतावनी भरी खबर दी है. मौसम विभाग के अनुसार छह अप्रैल को आकाश में आंशिक बादल छाये रहेंगे, जबकि 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. वज्रपात से लोगों को सचेत रहने को कहा गया है. वहीं, सात व आठ अप्रैल को राज्य के कई हिस्सों में बारिश की आशंका जतायी गयी है. छह को उत्तरी, सात को उत्तरी व मध्य तथा आठ अप्रैल को दक्षिणी हिस्से में वज्रपात के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, छह अप्रैल से तीन दिन के लिए मौसम में बदलाव संभव है. लेकिन, आठ अप्रैल के बाद से एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी होगी. इससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है. मौसम विभाग ने वज्रपात व धूल भरी आंधी से लोगों को बचने की सलाह दी है. श्री आनंद ने कहा है कि पूरे जिले में एक समान बारिश नहीं होगी, बल्कि बादल जिधर से गुजरेगा, वहां हल्की बारिश होगी. गुरुवार को जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री व मेदिनीनगर का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. देर रात कुछ जिलों में वज्रपात के साथ हुई हल्की बारिश मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के पूर्वी सिंहभूम, खूंटी, रांची, सरायकेला-खरसावां व पश्चिम सिंहभूम जिले के कुछ हिस्सों में देर रात वज्रपात व हल्की बारिश हुई है. हालांकि, इससे गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिल पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें