बरही के पूर्व विधायक रामलखन सिंह की पत्नी का निधन, कोरोना से थी संक्रमित, बकाये पेंशन की राशि दिलाने के लिए सीएम से लगा चुके हैं गुहार

Jharkhand News (बरही, हजारीबाग) : झारखंड के हजारीबाग जिला अंतर्गत बरही विधानसभा के पूर्व विधायक रामलखन सिंह की पत्नी सरोज देवी (80 वर्ष) का बुधवार को रांची के राम प्यारी अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी. वे 12 मई से भर्ती थी. उनका ऑक्सीजन लेवल कभी नीचे गिर गया था और सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2021 3:14 PM

Jharkhand News (जावेद इस्लाम, बरही, हजारीबाग) : झारखंड के हजारीबाग जिला अंतर्गत बरही विधानसभा के पूर्व विधायक रामलखन सिंह की पत्नी सरोज देवी (80 वर्ष) का बुधवार को रांची के राम प्यारी अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी. वे 12 मई से भर्ती थी. उनका ऑक्सीजन लेवल कभी नीचे गिर गया था और सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी.

बता दें कि कुछ दिन पहले पूर्व विधायक श्री सिंह ने अपनी आर्थिक परेशानी का जिक्र झारखंड सीएम हेमंत सोरेन को ट्वीट कर किया था. ट्वीट में उन्होंने बकाया पेंशन की राशि और बेचे गये धान के बकाये राशि दिलाने की गुहार सीएम हेमंत सोरेन से किया था.

इधर, रांची के राम प्यारी अस्पताल में इलाजरत सरोज देवी को मंगलवार को एक इंजेक्शन दिया गया था जिसकी कीमत 50 हजार रुपया बताया गया. मंगलवार को ही कई अन्य प्रकार की मेडिकल जांच हुई थी, जिसका रिजल्ट बुधवार को आना था. लेकिन, उससे पहले ही सरोज देवी का निधन हो गया.

Also Read: पैसे के अभाव में कोरोना संक्रमित पत्नी का इलाज कराने में असमर्थ हैं बरही के पूर्व विधायक रामलखन सिंह, सीएम हेमंत से बकाये पेंशन दिलाने की अपील
मुझे विधायक बनाने वाली अर्धांग्नि चली गयी

बरही के पूर्व विधायक राम लखन सिंह ने कहा कि जिसने मेरे राजनीतिक जीवन को मुकाम दिलाया, मुझे घर की जिम्मेवारियों से पूरी तरह मुक्त रख कर सामाजिक व राजनीतिक संघर्षों के लिए प्रेरित करती रही थी. वह चली गयी. मेरा सब कुछ चला गया.

बता दें कि पूर्व विधायक राम लखन सिंह अपनी जवानी में सीपीआई के जुझारू नेता रहे हैं. कई बार चुनाव जीतते-जीतते हारने के बाद वर्ष 1990 में बरही से पहला कम्युनिस्ट विधायक बने थे. मालूम हो कि इनके छोटे पुत्र योगेंद्र प्रताप सिंह वर्तमान में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हैं.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version