ओरमांझी. वन्य प्राणी सप्ताह 2024 के अवसर पर एक से आठ अक्तूबर तक भगवान बिरसा जैविक उद्यान चकला में निबंध लेखन व स्थल चित्रकारी सहित कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. मुख्य अतिथि पीसीसीएफ हॉप डॉ संजय श्रीवास्तव, उद्यान के निदेशक जब्बर सिंह ने मंगलवार को प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया. साथ ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. डॉ श्रीवास्तव ने कहा कि जिन बच्चों को आज पुरस्कार मिला है, वे काफी मेहनत कर विजेता बने हैं. उन्होंने प्रत्येक लोगों को एक पौधा लगा कर वन्य जीवों को संरक्षित करने का आह्वान किया. उन्होंने प्रतियोगिता में विजेता बच्चों के पूरे परिवार को एक वर्ष में एक बार उद्यान प्रवेश में छूट देने की घोषणा की. वहीं उद्यान के निदेशक जब्बर सिंह ने वन्य प्राणी सप्ताह के महत्व पर प्रकाश डाला. मौके पर एसीएफ अशोक कुमार सिंह, डॉ ओम प्रकाश साहू, वन क्षेत्र पदाधिकारी राम बाबू कुमार, राकेश अवस्थी, शशि कुमार, विवेकानंद कुमार, पार्थ सारथी मंडल, ललन कुमार, मुकेश कुमार, अमित कुमार सहित उद्यान कर्मी, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है