10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजेता प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

ओलिंपिक दिवस पर बचरा में खेलकूद प्रतियोगिता

प्रतिनिधि, पिपरवार ओलिंपिक दिवस पर बचरा चार नंबर मैदान में रविवार को चतरा जिला ओलिंपिक संघ द्वारा एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता का उदघाटन भाजपा पिपरवार मंडल के अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्रा ने बतौर मुख्य अतिथि फीता काट कर किया. संघ ने इस दौरान खिलाड़ियों के बीच गोला फेंक, चक्का फेंक, 100, 200, 400 व 600 मीटर दौड़ स्पर्धा का आयोजन किया. स्पर्धा में बालक वर्ग के 600 मीटर दौड़ में प्रतीक कुमार, साहिल कुमार द्वितीय व अमन कुमार क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे. वहीं, बालिका वर्ग के 600 मीटर स्पर्धा में सोनी कुमारी, दीपिका कुमारी व संगीता कुमार क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं. गोल फेक स्पर्धा के बालक वर्ग में अमन कुमार प्रथम, सोनू कुमार द्वितीय व प्रतीक कुमार तृतीय स्थान पर रहे. बालिका वर्ग के गोला फेंक स्पर्धा में बेबी कुमारी प्रथम, तानिया कुमारी द्वितीय व संगीता कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. सभी विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने मेडल दे कर पुरस्कृत किया. इस संबंध में चतरा जिला ओलिंपिक संघ के संयुक्त सचिव गणेश कुमार महतो ने बताया कि बेहतरीन प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ियों को जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिलेगा. मौके पर अजय कुमार रजक, रामलाल महतो, बबलू महतो, रोहित कुमार भुइयां, धनंजय भारती, अमित शर्मा, सुचिता कुमारी, सपना कुमारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें