Ranchi News : जेवरात देखने के दौरान युवक ने की अंगूठी की चोरी

हिनू स्थित तनिष्क शोरूम में हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 6:11 AM
an image

रांची. हिनू स्थित तनिष्क शोरूम में जेवरात देखने गये युवक ने एक अंगूठी की चोरी कर ली. मामले में शोरूम के कर्मी रोहित लकड़ा ने डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि शोरूम में देवघर जिला के बंपास टाउन, शिव मंदिर निवासी संजीव कुमार आये और अंगूठी देखने की बात कही. इसके बाद सेल्स स्टाफ ने अंगूठी दिखाना शुरू किया. इस दौरान उक्त ग्राहक ने अपने पॉकेट में एक साेने की अंगूठी रख ली. ग्राहक के जाने के बाद सामान का मिलान करने पर एक अंगूठी कम मिला. सीसीटीवी फुटेज में वह ग्राहक अंगूठी चोरी करता दिखाई पड़ा. उस ग्राहक ने अपना मोबाइल नंबर भी दिया था. लेकिन उस नंबर पर संपर्क करने पर उसने कहा कि वह शो-रूम नहीं गया था. हो सकता है मेरे पिताजी गये होंगे. उसने पिता का नंबर दिया. अब उनको फोन करने पर कहते हैं गलत नंबर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version