Jharkhand News, रांची न्यूज (राजेश वर्मा) : रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के कोचाटोली स्थित स्वर्णरेखा नदी (Swarnarekha river) में गुरुवार को खिजरी निवासी पवन टोप्पो ने छलांग लगा दी. स्थानीय गोताखोरों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. एनडीआरएफ की टीम ने उसका शव निकाला.
घटना की सूचना मिलते ही नामकुम पुलिस (namkum police) ने एनडीआरएफ (NDRF) को इसकी जानकारी दी. इसके बाद एनडीआरएफ इंस्पेक्टर सरोज कुमार के नेतृत्व में पहुंची टीम ने तीन घंटे के मशक्कत के बाद पवन का शव बाहर निकाला. मृतक पवन के परिजनों के अनुसार पवन खिजरी बस्ती में रहता था. कुछ दिन पहले कोचाटोली में नया घर बनवाया था. पिछले कुछ दिनों से पवन काफी मानसिक तनाव में रह रहा था. उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. पवन के कहने पर कुछ दिन पहले पूरा परिवार नए घर में रहने लगा था.
गुरुवार की दोपहर ढाई बजे पवन ठीक नहीं लगने की बात कहकर घर के बाहर निकाला एवं परिवार के सदस्यों को जाने को कहा. पत्नी ने रोकने की कोशिश की तो दौड़कर पास स्थित नदी में छलांग लगा दी. हो हल्ला, सुनकर आसपास ने लोगों ने नदी में उतरकर खोजबीन की, लेकिन पवन का पता नहीं चला. मृतक के दो बेटे हैं. बड़ा बेटा 12 एवं छोटा 5 साल का है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. आज शुक्रवार की सुबह भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष (BJP Mahila Morcha President) सह जिला परिषद सदस्य आरती कुजूर ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली.
Also Read: झारखंड में आज रांची समेत इन जिलों में भारी बारिश, वज्रपात की भी आशंका
Posted By : Guru Swarup Mishra