Ranchi News : दो युवतियों को कर्नाटक भगाने वाले युवकों को मिली जमानत
हिंदपीढ़ी से भगा ले गये थे आरोपी
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/ranchi_default-1024x678.jpg)
रांची. हिंदपीढ़ी की दो युवतियों को कर्नाटक भगाने के पांच आरोपियों को न्यायायुक्त की अदालत से जमानत मिल गयी. मामले में एक आरोपी हफीजुद्दीन अंसारी को अदालत से गुरुवार को जमानत मिली. जबकि इसके पूर्व चार अन्य आरोपी इस्माइल, जुनैद आलम, कासिफ फिरोज तथा इमरान खान को जमानत मिल चुकी है. बताया जाता है कि 16 जनवरी को आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया था. उनलोगों ने सीजेएम कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी. सीजेएम कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी. इसके बाद आरोपियों ने न्यायायुक्त की अदालत में जमानत याचिका दाखिल की थी. बताया जाता है कि कर्नाटक गयी युवतियों ने अपहरण की झूठी कहानी बनायी थी. कर्नाटक से बरामद होने के बाद सीआरपीसी की धारा-164 के बयान में उनलोगों ने कहा कि वे लोग स्वेच्छा से उन युवकों के साथ गयी थी. उसी को आधार बनाते हुए उनके अधिवक्ताओं ने जिरह की. इसके आधार पर उन्हें जमानत दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है