Ranchi News : पीएनबी के एटीएम में चोरी का प्रयास
डोरंडा के काली मंदिर राेड स्थित पीएनबी बैंक के एटीएम में घुसे थे नकाबपोश
रांची. डाेरंडा थाना क्षेत्र के काली मंदिर राेड स्थित पीएनबी बैंक के एटीएम में नकाबपोशों ने चोरी की कोशिश की. समय पर सायरन बजने के कारण चोरी की वारदात नहीं हुई. इस मामले में पीएनबी बैंक हिनू शाखा की ब्रांच मैनेजर सुधा भारती ने डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि सात फरवरी की मध्य रात्रि 12:41 बजे एटीएम में चोरी की कोशिश की गयी. एक अपराधी हुडी से अपना चेहरा ढंका हुआ था. साथ ही अपने हाथ में एक लकड़ी का डंडा लिये हुआ था. एटीएम लॉबी के अंदर वह डंडा लेकर गया था. उसने मशीन के ऊपरी हिस्से को जोर से खोला. इस दौरान स्थिति की गंभीरता को समझते हुए हमारे सीएमएस कमांड सेंटर के कार्यकारी ने तुरंत दोतरफा संचार किया. साइट पर सायरन बजाया. इसके बाद फिर बदमाश एटीएम लॉबी से निकल गया. पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है