ओरमांझी.
थाना क्षेत्र के ग्राम आनंदी डूमरटोली निवासी साहिल अंसारी पिता इस्लाम अंसारी के घर बुधवार की देर रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ कर चोरी की. चोरों ने तीन बक्साें का ताला तोड़कर सात लाख रुपये नकद, सोना की चेन, कान बाली चुरा ले गये. भुक्तभोगी साहिल अंसारी ने अज्ञात के विरुद्ध ओरमांझी थाना में गुरुवार को मामला दर्ज कराया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार साहिल अंसारी रिंग रोड विकास गोल चक्कर के समीप रोड पर कंबल की दुकान लगाता है. वह पूरे परिवार के साथ बुधवार को बहन आफरीन नाज का इलाज कराने रांची स्थित हूपवेल अस्पताल करबला चौक गया था. सुबह घर आये तो देखा की घर का ताला टूटा हुआ है. उन्होंने थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने खोजी कुत्ते की मदद से जांच की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है