रांची में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, मंदिर में चोरी के साथ मूर्तियों को किया क्षतिग्रस्त
राजधानी रांची में कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है. सबसे पहले तो अपराधी मंदिर का ताला तोड़कर अंदर घुसे और सभी मूर्तियों के मुकुट चुरा ले गए. इतना ही नहीं सभी मूर्तियों को क्षतिग्रस्त भी किया.
Jharkhand News: राजधानी रांची में कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. मामला बरियातू थाना क्षेत्र का है, जहां डीएवी स्कूल के सामने वाले मंदिर में बीती रात चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. चोरी के साथ-साथ असमाजिक तत्वों ने मंदिर में लगे भगवान के मूर्तियों को छतिग्रस्त भी कर दिया. मंदिर के पुजारी ने बताया कि वे रविवार रात मंदिर में ताला लगाकर निकले थे. सुबह जब मंदिर खोलने आए, तो देखा कि ताला टूटा हुआ है. उन्होंने बताया कि चोर ताला काटकर मंदिर के अंदर घुसे थे और सभी मूर्तियों के चांदी के मुकुट चुरा कर अपने साथ ले गए. इतना ही नहीं सभी मूर्तियों को कहीं-न-कहीं से खंडित भी कर दिया. पुजारी ने बताया कि मंदिर मं सभी मूर्तियों का कोई न कोई हिस्सा टूटा मिला है.
लोगों में आक्रोश, कहा- जानबूझकर किया
बता दें कि अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि मेन रोड स्थित मंदिर को अपना निशाना बनाया, जहां रांची पुलिस हर समय गस्ती करते रहती है. मंदिर में हुई इस घटना से पुजारी सहित आसपास के लोगों में काफी रोष देखा जा रहा है. उनका कहना है कि यह चोरी नहीं साजिश है. उन्हें चोरी ही करना होता, चोरी करके चुपके से निकल जाते. मूर्तियों के साथ छेड़छाड़ जानबूझकर किया है, यह उनकी मानसिक विकृति को दर्शाता है. घटना से यह समझा जा सकता है कि जानबूझकर माहौल बिगाड़ने की साजिश की गई है.
Also Read: सावधान! राम मंदिर के नाम पर साइबर अपराधी कर रहे ठगी का प्रयास