Ranchi news : पीतांबरा रेसीडेंसी में दो दिनों में तीन फ्लैट्स में चोरी
चोरी की वारदात से दहशत में हैं लोग
रांची. सदर थाना क्षेत्र स्थित बूटी मोड़ के पीतांबरा रेसीडेंसी में पिछले दो दिनों में चोरी की तीन घटनाएं हुई. 11 फरवरी की रात एक फ्लैट में और 12 फरवरी की रात दो फ्लैट्स में चोरों ने हाथ साफ किया. चोरों ने चौथे फ्लैट में भी चोरी की कोशिश की. चोरी की इन वारदाताें से सोसाइटी में रहनेवाले लोग दहशत में हैं. इधर, सूचना मिलने के बाद सदर थाना की पुलिस भी जांच करने पहुंची थी. सोसाइटी के बी ब्लॉक के फ्लैट नंबर 401 ए में रहनेवाले भैया अमित एक पारिवारिक कार्यक्रम में दो दिन पहले सपरिवार हजारीबाग गये थे. 13 फरवरी की सुबह पड़ोसियों ने उनके फ्लैट का ताला टूटा हुआ देखा, तो फोन पर उन्हें सूचना दी. आनन-फानन में वह घर पहुंचे. अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था. अलमीरा का ताला टूटा हुआ था और लॉकर से सोने-चांदी के जेवर गायब थे. उन्होंने मामले की जानकारी सदर थाना को दी. प्राथमिकी में उन्होंने लगभग 12 लाख रुपये के गहने व 15 हजार नकद की चोरी की बात कही है. कुछ ऐसा ही हाल फ्लैट नंबर 402 बी और 305 इ का था. जहां चोरों ने हाथ साफ किया. सोसाइटी के सेक्रेटरी सच्चिदानंद सिन्हा ने बताया कि 11 फरवरी को फ्लैट नंबर 305 इ, 12 फरवरी को फ्लैट नंबर 401 ए और 402 बी में चोरी हुई. वहीं, फ्लैट नंबर 405 इ में भी चोरों ने ताला तोड़ने की कोशिश की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है