बंद पड़े विद्यालय में हो रही है चोरी

सुभाषनगर डकरा स्थित बंद पड़े विद्या विकास केंद्र, हाइ स्कूल के भवन पर अब चोरों की नजर लग गयी है. अपराधी रोजाना स्कूल से लोहा काट ले जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 5:42 PM

डकरा. सुभाषनगर डकरा स्थित बंद पड़े विद्या विकास केंद्र, हाइ स्कूल के भवन पर अब चोरों की नजर लग गयी है. अपराधी रोजाना स्कूल से लोहा काट ले जा रहे हैं. बताया जाता है कि कुछ माह पहले विद्यालय के हॉल का शेड और एंगल सही सलामत थे, लेकिन पिछले माह से ही लोहे के एंगल की चोरी हो रही है. सीसीएल की ओर से यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किये गये हैं. यह भवन पिछले 15 साल से बंद है. दो साल पहले एक संस्थान ने अपने खर्च पर स्कूल चलाने के लिए सीसीएल को प्रस्ताव भेजा था, लेकिन यह मामला लटका हुआ है. आसपास के लोगों का कहना है कि शाम होते ही यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग जाता है. पूर्व में यहां स्कूल, कॉलेज और एक आइटीआइ संस्थान का संचालन होता था. कॉलेज और आइटीआइ संस्थान की बिल्डिंग की ईंट तक चोरी हो चुकी है. अपराधियों की नजर अब स्कूल की बिल्डिंग पर लग गयी है. एक बार एक ट्रक खलासी का अपहरण कर अपराधियों ने यहां उसकी हत्या कर दी थी. सीआइएसएफ कमांडेंट और खलारी डीएसटी इस पर एनके महाप्रबंधक को पत्र लिखकर उपयोग करने का सुझाव भी दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version