Crime News : मंदिर से दानपेटी, मूर्ति के गहने व पूजन सामग्री चोरी
सुखदेवनगर थाना के सामने स्थित श्री गणेश-लक्ष्मी मंदिर में हुई घटना
रांची.
सुखदेवनगर थाना के सामने स्थित श्री गणेश-लक्ष्मी मंदिर के ग्रिल का ताला तोड़कर दान पेटी, मंदिर के आलमारी में रखे सामान, मूर्ति के गहने और पीतल के पूजन सामग्री की चोरी कर ली गयी. इस संबंध में मंदिर के पुजारी वशिष्ठ तिवारी थाना में आवेदन देने गये, लेकिन उनका आवेदन नहीं लिया गया. घटना 29 नवंबर की रात 11:30 बजे की है. इस संबंध में मंदिर कमेटी संस्थापक की अध्यक्ष रानी कुमारी ने बताया सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि एक पिक वैन से चार लड़के उतरे. दो बाहर निगरानी कर रहे थे और दो अंदर चोरी कर रहा था. जो लड़के बाहर खड़े थे, वह सिगरेट पी रहे थे. लेकिन स्ट्रीट लाइट नहीं जलने के कारण मंदिर से चोरी कर बाहर निकलते आरोपियों का चेहरा साफ नहीं दिख रहा है. यदि गहराई से जांच की जाये, तो आरोपी आसानी से पकड़े जा सकते हैं. थाना में कोर्ट-कचहरी का चक्कर लगाने की बात कहते हुए पंडितजी को डरा दिया गया. इसके बाद वे लिखा हुआ आवेदन लेकर लौट आये. चोर चार शेषनाग, 10 थाली, दो लोटा, पीतल की बाल्टी, श्री गणेश की चांदी के दो हार, भगवान की अष्टधातु की मूर्ति, राधा कृष्ण का सिंहासन सहित कई सामान की चोरी कर ले गये हैं. पुलिस से मामले में कार्रवाई करने तथा निगम से स्ट्रीट लाइट ठीक करने की मांग मुहल्ले के लोगों ने की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है