रांची : जगन्नाथपुर मंदिर में सोमवार की रात नकद सहित 50 रुपये की सामान की चोरी हो गयी. चोर ने मंदिर कार्यालय की खिड़की तोड़कर वहां रखे पैसों पर हाथ साफ कर दिया. यहां से मंदिर कमेटी के 7500 रुपये नगद के अलावा पंडित राम मोहंती की संदूक से 9000 रुपये की चोरी कर ली गयी. वहीं चोर 7500 रुपये पंडित सरयू नाथ मिश्रा की संदूक से ले गये. इसके अलावा एक खराब पड़े एमप्लीफायर, 32 जीबी के दो पेन ड्राइव और सोना व चांदी की टिकली, लाइट की चोरी कर ली. चोर मंदिर की चाभी का गुच्छा भी साथ लेकर चला गया. इस बाबत धुर्वा थाना में जगन्नाथपुर मंदिर समिति के प्रथम सेवक ठाकुर सुधांशु नाथ शाहदेव ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस घटना के बाद एफएसएल की टीम मंदिर परिसर पहुंची और सीसीटीवी को खंगाला. वे लोग पूरी घटना का फुटेज साथ लेकर गये हैं. सीसीटीवी में एक-दो जगहों पर चोर का धुंधला सा चेहरा सामने आया है.
रांची. बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार में मंगलवार की सुबह 8:30 से 10:45 बजे एडीएम लॉ एंड आर्डर राजेश्वर नाथ आलोक के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. टीम में तीन मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया था. लगभग ढाई घंटे के दौरान सभी वार्डों में छापेमारी की गयी. इस दौरान कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. खैनी, ताश के बंडल ही तलाशी टीम के हाथ लगे. इधर, राज्य के विभिन्न जेलों में निरीक्षण के लिए राज्य स्तरीय टीम बनायी गयी है. जेल विभाग के निदेशक मनोज कुमार के नेतृत्व में बुधवार को भी टीम निरीक्षण करने होटवार जेल जायेगी. गृह एवं कारा विभाग द्वारा उक्त टीम बनायी गयी है.
Also Read: जगन्नाथ मंदिर ने लागू नहीं किया है ड्रेस कोड, सिर्फ सभ्य पोशाक का दिया है सुझाव, एसजेटीए की सफाई