रांची. पुंदाग ओपी क्षेत्र के विमल श्याम विहार के बी ब्लॉक स्थित फ्लैट संख्या 501 से लाखों की चोरी हो गयी. इस मामले में रुचि कुमारी ने पुंदाग ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि 22 जनवरी को वह फ्लैट में ताला लगाकर बिहार के औरंगाबाद गयी थी. 29 जनवरी की सुबह में कचड़ा साफ करने वाले सफाई कर्मियों ने देखा कि मेरे फ्लैट का ताला टूटा हुआ है. पुलिस के आने पर लोग फ्लैट के अंदर गये. तब देखा कि दो आलमारी का लॉक टूटा हुआ था. दीवान भी खुला हुआ था. उसमें रखे सारे सामान गायब थे. आलमारी में रखा सोने का सीता हार एक पीस, सोने का बाला दो पीस, मंगटीका एक पीस, नथिया एक पीस, सोने का झुमका पांच पीस, सोने की हार एक पीस, सोने की चेन दो पीस, मंगलसूत्र एक पीस, सोने का लॉकेट चार पीस, सोने की तितिया एक पीस, सोने की अंगुठी छह पीस, सोने के नाेजपिन चार पीस, सोने का कड़ा एक पीस व 800 ग्राम चांदी के आभूषण के अलावा 60 हजार रुपये नकद मिलाकर कुल 21.30 लाख रुपये की चोरी हुई है. इसके अलावा फ्लैट संख्या 402 व 403 में भी चोरी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है