वरीय संवाददाता, रांची. रांची रेलवे स्टेशन से हरमू घर जाने के दौरान ऑटो में रखे सूटकेस को काटकर कीमती जेवरात की चोरी करने का मामला सामने आया है. मामले में हरमू हाउसिंग कॉलोनी निवासी मनीष प्रसाद की शिकायत पर चुटिया थाना की पुलिस ने रविवार को केस दर्ज किया है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने 20 अगस्त की सुबह 7.35 बजे रांची रेलवे स्टेशन के बाहर से एक ऑटो अपने घर जाने के लिए लिया था. इस ऑटो की पिछली सीट पर दो आदमी पहले से बैठे थे. इसके बाद शिकायतकर्ता अपने बेटे के साथ आगे वाली सीट पर बैठ गये और पीछे वाली सीट पर पत्नी को बैठाकर सूटकेस पीछे रख दिया. ऑटो चालक ने शिकायतकर्ता को उसके परिवार के साथ हरमू चौक पहुंचा दिया और वहां से चला गया. घर जाने के बाद शिकायतकर्ता ने देखा कि सूटकेस काटकर उसमें रखे जेवरात से भरे एक बैग की चोरी कर ली गयी है. चोरी गये जेवरात में दो सोने की चेन, एक हीरे की अंगूठी, एक सोने की अंगूठी और एक सोने का टॉप शामिल है. शिकायतकर्ता ने पुलिस से अनुरोध किया है कि हरमू चौक में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाये, ताकि आरोपियों के बारे में सुराग मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है