रांची. सुंदरपहाड़ी प्रखंड के बीडीओ सोमनाथ बनर्जी के हेहल स्थित घर का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी कर ली. उनके घर से पांच लाख नकद और पांच लाख रुपये मूल्य के जेवरात की चोरी हुई है. घटना को लेकर सोमनाथ बनर्जी की पत्नी अर्पिता विश्वास ने पंडरा ओपी में केस दर्ज कराया है. जिसमें उन्होंने चोरी की आशंका अपनी नौकरानी सोनी कुमार पर जाहिर की है. हालांकि पुलिस को जांच के दौरान सोनी की भूमिका को लेकर कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिले हैं. इसलिए पुलिस मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता पर जांच कर रही है. शिकायतकर्ता महिला के अनुसार 11 जून को उनके पिता की तबीयत खराब हो गयी थी. इसकी सूचना मिलने के बाद वह रांची स्थित अपने घर से पिता को देखने के लिए कोलकाता चली गयी. इस दौरान हेहल स्थित घर में कोई नहीं था. वापस लौटने के बाद महिला ने देखा कि कमरे में लगे दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. इसके साथ ही अलमीरा का दरवाजा खुला हुआ है और लॉकर टूटा हुआ है. जांच करने पर उन्हें पता चला कि अलमीरा में रखे जेवरात और पैसे की चोरी हो गयी है. शिकायतकर्ता महिला के अनुसार अपराधियों को पहले से इस बात की जानकारी थी कि महिला किस अलमीरा में जेवरात और पैसे रखती थी. इस वजह से कमरे में रखी सिर्फ एक ही अलमीरा को क्षतिग्रस्त किया गया. इसके अलावा अन्य किसी सामान को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है