Crime News : जिस घर को इडी ने किया था सील, वहां हुई चोरी

मकान मालकिन ने इडी पर मढ़ा दोष, कमजोर ताला लगा कर घर को सील करने का लगाया आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 12:15 AM

रांची. पंडरा ओपी क्षेत्र के राहुल टायर, एमआरएफ शोरूम रातू मार्ग स्थित जिस घर में अधिवक्ता सुजीत कुमार रहते थे, उस घर में इडी ने छापेमारी कर कमरे को सील कर दिया था. उस घर में 29 दिसंबर की रात चोरी की घटना हुई. अपराधियों ने मकान मालकिन के घर से लाखों के जेवरात तथा 50 हजार रुपये नगद चुरा लिये. इस संबंध में मकान मालकिन मीना साहू ने इडी के कारण घर में चोरी होने का आरोप लगा कर पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने कहा है कि उनका घर दो हिस्सों में बंटा है. घर के मेन गेट से अंदर आने वाले हिस्से में उन्हाेंने अधिवक्ता को कमरा किराये पर दिया था. जबकि मकान के अंदर वाले हिस्से में वह सपरिवार रहती हैं. इडी ने जब उनके किरायेदार के घर में छापेमारी की, तो घर के मेन गेट सहित अधिवक्ता के कमरे को सील कर दिया. मेन गेट में इडी ने कमजोर ताला लगाया था, जिस कारण चोर उस ताला को तोड़ कर अंदर घुसे और चोरी कर चलते बने. मकान मालकिन मीना साहू का कहना है कि उन्हें पेंटर गर्जित कुमार पर भी शक है, क्योंकि ठीक से काम नहीं करने पर उसे तीन दिन के बाद हटा दिया था. प्राथमिकी में महिला ने लिखा है कि इडी द्वारा कमरे को सील करने के कारण वे लोग आगे के गेट का प्रयोग नहीं कर पीछे से आना-जाना करते हैं. जब आरोपी चोरी कर भाग रहा था, तब मेरी बेटी की नींद खुल गयी. उसने चोर को पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन वह उसे छुड़ा कर भाग गया. गौरतलब है कि इडी को मैनेज करने के आरोपी अधिवक्ता सुजीत कुमार इसी महिला के घर में रहते थे. इडी उनके घर में छापेमारी करने पहुंची और कमरे को सील कर दिया था. अधिवक्ता पर इडी को मैनेज करने के नाम पर दो सीओ से पैसे लेने का आरोप है. इधर, मामला दर्ज होने के बाद आइओ जांच में जुट गये हैं.

महिला से बाइक सवार दो अपराधियों ने पर्स छीना

रांची. पंडरा ओपी क्षेत्र के काजू बगान गली में एक बाइक पर सवार दो अपराधियाें ने युवती से उसका पर्स छीन लिया. उस पर्स में तीन मोबाइल, तीन हजार रुपये, चार डेबिट कार्ड थे. इस संबंध में युवती ने पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. युवती ने कहा कि कांके रोड स्थित रिलायंस मार्ट से अपनी बहन के साथ स्कूटी से लौट रही थी. उसी दौरान पीछे से आये अपराधियों ने उसका पर्स छीना और झारखंड नर्सरी की ओर भाग गये. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version