थियोडोर मास्करेन्हास बने डालटेनगंज के बिशप व फादर लिनुस गुमला के, लंबे समय से रिक्त था पद

पोप फ्रांसिस ने भारत में फादर एंब्रोस पुथेनवीटिल को केरल के कोट्टापुरम व फादर मैल्कम को महाराष्ट्र के अमरावती डायसिस का बिशप भी नियुक्त किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2023 8:46 AM

पोप फ्रांसिस ने रांची आर्चडायसिस के ऑग्जीलरी बिशप सह डालटेनगंज के अपोस्तोलिक एडमिनिस्ट्रेटर, बिशप थियोडोर मास्करेन्हास को डालटेनगंज डायसिस का बिशप नियुक्त किया है, वहीं गुमला डायसिस के अपोस्तोलिक एडमिनिस्ट्रेटर फादर लिनुस पिंगल एक्का को गुमला डायसिस का बिशप बनाया है. यह जानकारी आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो ने दी है. उन्होंने बताया कि यह घोषणा रोम से गुरुवार को की गयी है.

डालटेनंगज के बिशप का पद सात जुलाई 2017 और गुमला के बिशप का पद 15 जून 2021 से रिक्त था. बिशप मास्करेन्हास पांच जून 1971 को गठित डालटेनगंज डायसिस के चौथे और बिशप लिनुस 28 मई 1993 को गठित गुमला डायसिस के तीसरे बिशप होंगे. पोप फ्रांसिस ने भारत में फादर एंब्रोस पुथेनवीटिल को केरल के कोट्टापुरम व फादर मैल्कम को महाराष्ट्र के अमरावती डायसिस का बिशप भी नियुक्त किया है.

Also Read: एशिया के पहले आदिवासी बिशप कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का गुमला के इस गांव में हुआ था जन्म

Next Article

Exit mobile version