31.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

अमन साहू गिरोह में हैं 23 शातिर बदमाश

अमन साहू गिरोह के अपराधी उसके एक इशारे पर व्यवसायियों को डराने-धमकाने, रंगदारी मांगने, फायरिंग करने और हत्या की घटना को अंजाम देने के लिए तैयार रहते हैं

Audio Book

ऑडियो सुनें

रांची. गैंगस्टर अमन साहू गिरोह में 23 शातिर बदमाश हैं. यह अमन साहू के इशारे पर व्यवसायियों को डराने-धमकाने, रंगदारी मांगने, फायरिंग करने और हत्या की घटना को अंजाम देने के लिए भी तैयार रहते हैं. ओरमांझी स्थित भारतमाला प्रोजेक्ट की साइट्स पर फायरिंग में एटीएस के हत्थे चढ़ा जगत साहू उर्फ लखी ने यह खुलासा किया है. इसमें जगत साहू, राहुल दुबे, चंदन साव, अमजद सहित कुछ और लोग जेल में हैं. जबकि कई बाहर हैं. खुद गैंगस्टर अमन साहू भी केंद्रीय कारा मेदनीनगर, पलामू में बंद हैं. लेकिन वह जेल से ही जंगी ऐप के जरिये गिरोह को ऑपरेट करता है. अमन साहू गैंग में कौन-कौन हैं शामिल : आकाश साहू (यह अमन साहू का भाई है) : रांची के बुढ़मू थाना अंतर्गत मतबे निवासी, वारिस अंसारी : रामगढ़ जिला के पतरातू थाना का सांकुल निवासी, फिरोज अंसारी : रामगढ़ जिला के पतरातू थाना के सांकुल निवासी, जयमंगल मिश्रा : रामगढ़ जिला के पतरातू थाना के सांकुल निवासी, जहीर अंसारी उर्फ टैक्सी : रामगढ़ जिले के पतरातू थाना का सांकुल निवासी, अमन साव : रामगढ़ जिले के पतरातू थाना का सांकुल निवासी, बॉबी साव उर्फ सिद्धार्थ : रामगढ़ जिले के पतरातू थाना का टेरपा निवासी, राजा अंसारी : रामगढ़ जिले के जयनगर निवासी, दिगंबर प्रजापति : रामगढ़ जिले का जयनगर निवासी, मयंक सिंह उर्फ सुनील कुमार मीणा : राजस्थान निवासी, हरि तिवारी : पलामू का बारालोटा निवासी, आकाश राय : पलामू निवासी, बाबूलाल तुरी उर्फ प्रभात : लातेहार जिले के चंदवा का निवासी, शंकर : लातेहार का चंदवा निवासी, जयपाल तुरी : चंदवा, लोतहार निवासी, प्रमोद सिंह : रामगढ़ जिले के पतरातू थाना अंतर्गत सांकुल निवासी, सैफ अली उर्फ बबलू : हजारीबाग का केरेडारी निवासी, आशीष साहू उर्फ विशाला उर्फ पकौड़ी उर्फ शशिकांत : सिमरिया, चतरा निवासी, अमजद खान : रामगढ़ का पतरातू निवासी, टिंकू साव : रामगढ़ जिला के पतरातू थाना अंतर्गत सांकुल निवासी, जगत साहू उर्फ लखी : रांची के चुटिया थाना अंतर्गत कृष्णापुरी निवासी, राहुल दुबे : ट्रांसपोर्ट नगर, कुज्जू, रामगढ़ निवासी, चंदन साहू : रामगढ़ का पतरातू निवासी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels