राज्य के विभिन्न ब्लड बैंक में मौजूद है 9,782 यूनिट ब्लड
रांची : राज्य के विभिन्न जिलाें के ब्लड बैंक में करीब 9,782 यूनिट खून का स्टॉक मौजूद है. झारखंड ब्लड बैंक मैनेजमेंट सिस्टम के आंकड़ों की मानें तो जमशेदपुर ब्लड बैंक में सबसे ज्यादा 5,214 यूनिट खून मौजूद है. वहीं सेवा सदन ब्लड बैंक में 704 यूनिट, मेदांता ब्लड बैंक में 614 यूनिट, मेडिका ब्लड […]
रांची : राज्य के विभिन्न जिलाें के ब्लड बैंक में करीब 9,782 यूनिट खून का स्टॉक मौजूद है. झारखंड ब्लड बैंक मैनेजमेंट सिस्टम के आंकड़ों की मानें तो जमशेदपुर ब्लड बैंक में सबसे ज्यादा 5,214 यूनिट खून मौजूद है. वहीं सेवा सदन ब्लड बैंक में 704 यूनिट, मेदांता ब्लड बैंक में 614 यूनिट, मेडिका ब्लड बैंक में 600 यूनिट, बीएचएन हॉस्पिटल में 521 यूनिट, एशियन जालान ब्लड बैंक धनबाद में 285 यूनिट, रिम्स ब्लड बैंक में 244 यूनिट, एमजीएम ब्लड बैंक में 204 यूनिट ब्लड संग्रहित है. वहीं एफएफपी का स्टॉक जमशेदपुर ब्लड बैंक में 2837 यूनिट, झारखंड ब्लड बैंक में 557 यूनिट, मेडिका ब्लड बैंक में 510 यूनिट, मेदांता हाॅस्पिटल में 484, बीएचएन हॉस्पिटल में 474 यूनिट ब्लड है इसके अलावा 119 यूनिट प्लेटलेट्स हैं.