झारखंड के सात जिले हैं ऐसे, जहां के सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं प्रवासी

रांची : झारखंड (Jharkhand) में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दस्तक के 67 दिन बीत गये. कोरोना पॉजिटिव (Coronavirus positive) मरीजों की संख्या बढ़कर 938 पहुंच गई. इनमें 410 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गये हैं, जबकि 7 लोगों की मौत (Coronavirus death) हो गई है. राज्य के पांचों प्रमंडलों के सभी 24 जिलों (All 24 districts of Jharkhand) में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये जा चुके हैं. सात जिले ऐसे हैं, जहां के सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज प्रवासी (All the corona positive patients are migrants) हैं. अच्छी खबर (Good News) ये है कि पांच जिले ऐसे भी हैं, जहां फिलहाल कोई एक्टिव केस (Coronavirus active case) नहीं है. यहां के सभी मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. पढ़िए गुरुस्वरूप मिश्रा की रिपोर्ट.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2020 2:56 PM

रांची : झारखंड (Jharkhand) में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दस्तक के 67 दिन बीत गये. कोरोना पॉजिटिव (Coronavirus positive) मरीजों की संख्या बढ़कर 938 पहुंच गई. इनमें 410 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गये हैं, जबकि 7 लोगों की मौत (Coronavirus death) हो गई है. राज्य के पांचों प्रमंडलों के सभी 24 जिलों (All 24 districts of Jharkhand) में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये जा चुके हैं. सात जिले ऐसे हैं, जहां के सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज प्रवासी (All the corona positive patients are migrants) हैं. अच्छी खबर (Good News) ये है कि पांच जिले ऐसे भी हैं, जहां फिलहाल कोई एक्टिव केस (Coronavirus active case) नहीं है. यहां के सभी मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. पढ़िए गुरुस्वरूप मिश्रा की रिपोर्ट.

67 दिनों में 938 कोरोना पॉजिटिव

झारखंड में कोरोना की एंट्री के 67 दिन बीत गये हैं. इस बीच कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 938 पहुंच गया है. राज्य के पांचों प्रमंडलों के सभी 24 जिलों में कोरोना के मरीज मिल चुके हैं. फिलहाल 521 एक्टिव केस हैं यानी 521 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का राज्य में इलाज चल रहा है. 410 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि सात लोगों की मौत हो चुकी है. आपको बता दें कि 31 मार्च को ही रांची के हिंदपीढ़ी में कोरोना का पहला मामला सामने आया था, जब एक विदेशी महिला कोरोना पॉजिटिव पायी गई थी. वह महिला फिलहाल स्वस्थ हो गई है.

सात जिलों के सभी कोरोना पॉजिटिव हैं प्रवासी

झारखंड के सात जिले ऐसे हैं, जहां के सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज प्रवासी हैं. 1 मई से झारखंड में प्रवासियों के लौटने का सिलसिला जारी है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के आंकड़ों में भी तेजी आ रही है. कोडरमा, दुमका, लोहरदगा, चतरा, पाकुड़, खूंटी एवं साहिबगंज के सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज प्रवासी हैं.

सभी कोरोना संक्रमित मरीज हैं प्रवासी

कोडरमा जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 60 है. इनमें सभी 60 प्रवासी हैं. 31 संक्रमत स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि एक मरीज की मौत हो चुकी है. 28 कोरोना संक्रमित मरीजों का अभी इलाज चल रहा है. दुमका जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 4 है. इनमें सभी 4 प्रवासी हैं. अच्छी खबर ये है कि ये सभी 4 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. लोहरदगा जिले में अब तक 6 कोरोना के मामले सामने आये हैं. इनमें सभी 6 संक्रमित प्रवासी हैं. दो स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 4 का इलाज चल रहा है. चतरा में कोरोना का एक मामला सामने आया है. यह संक्रमित भी प्रवासी है. यह मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुका है. पाकुड़ जिले में अब तक पांच मामले आये हैं. इनमें सभी 5 प्रवासी हैं. तीन मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि दो का इलाज किया जा रहा है. खूंटी जिले के सभी 8 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है. ये सभी मरीज भी प्रवासी हैं. साहिबगंज जिले के कुल तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज भी प्रवासी हैं. इन सभी का इलाज चल रहा है. आपको बता दें कि 6 जून 2020 को सुबह 10 बजे जारी झारखंड के कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार ये आंकड़े दिये गये हैं.

पांच जिलों में अभी एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं

झारखंड के लिए सबसे अच्छी खबर ये कि यहां पांच जिले ऐसे हैं, जहां फिलहाल एक भी एक्टिव केस नहीं है. इन पांच जिलों में जामताड़ा, गोड्डा, दुमका, चतरा और देवघर शामिल हैं, जहां अभी कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं है. सभी संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.

पांच जिलों के सभी संक्रमित हो चुके हैं स्वस्थ

जामताड़ा जिले में अब तक कुल 2 कोरोना मरीज मिले हैं. सभी स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. गोड्डा जिले में कोरोना का एक मामला सामने आया था. ये संक्रमित मरीज भी स्वस्थ हो चुका है. दुमका में कुल चार संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें सभी स्वस्थ हो चुके हैं. चतरा जिले में कोरोना का एक मामला सामने आया था. ये संक्रमित मरीज भी स्वस्थ होकर घर पहुंच चुका है. देवघर में पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये थे. सभी स्वस्थ हो चुके हैं.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version