छोटानागपुर डायसिस के सचिव रेव्ह विकला बाखला ने कहा है कि छोटानागपुर डायसिस ने चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया को तुरंत ही छोड़ा है, ऐसे में बहुत सारे बदलाव स्वाभाविक हैं और इस दिशा में तेजी से कार्य किये जा रहे हैं. ऐसी स्थिति में अफवाहों व गलतफहमियों का दौर चलना भी स्वाभाविक है और ऐसा ही एक वाकया रामगढ़ पेरिश में हुआ है. वहां एक अगस्त को पास्टरेट सभा की बैठक में कई सदस्यों ने अपने विचार रखे, जो आधी अधूरी जानकारी पर आधारित थे.
रामगढ़ के पेरिश पुरोहित ने लिखित रूप से बताया है कि इस बैठक की जानकारी उन्हें नहीं थी और उस बैठक में आये विचार पूरे रामगढ़ पेरिश के नहीं हैं. रेव्ह विकला ने कहा कि यदि वह बैठक पेरिश अध्यक्ष के बिना हुई थी, तो वह अमान्य है और उसमें लिये निर्णय या विचार-विमर्श पूरे पेरिश का प्रतिनिधित्व नहीं करते. इसलिए छोटानागपुर डायसिस के लोग दिग्भ्रमित न हों.
किसी प्रकार की असमंजस की स्थिति हो, तो सदस्य अपने पेरिश पुरोहित अथवा डायसिस कार्यालय से संपर्क कर सही जानकारी प्राप्त करें. छोटानागपुर डायसिस एक है और एक रहेगा. सिर्फ इसके नाम से जुड़ा सीएनआइ शब्द हट गया है. डायसिस के प्रशासन व चर्च की आराधना विधियों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. छोटानागपुर डायसिस एक है और एक रहेगा, सिर्फ इसके नाम से जुड़ा सीएनआइ शब्द हट गया है
posted by : sameer oraon