देश में आरक्षण को खत्म करने की हो रही है साजिश: बंधु
पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देश से आरक्षण को खत्म करने की साजिश कर रहे हैं.
चान्हो. लोहरदगा लोस से महागठबंधन के उम्मीदवार सुखदेव भगत के पक्ष में मंगलवार को चान्हो के पोड़ाटोली मैदान में सभा का आयोजन किया गया. यहां पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देश से आरक्षण को खत्म करने की साजिश कर रहे हैं. इसका नुकसान आदिवासियों, अनुसूचित जातियों अन्य पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यकों को होगा. उन्होंने 10 साल के कुशासन को देखते हुए 13 मई को मतदान के दिन इवीएम में हाथ का बटन दबाकर कांग्रेस को विजयी बनाने का आह्वान किया. मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि कांग्रेस ने आजादी की लड़ाई लड़ी और देश को संवैधानिक, आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक दृष्टिकोण से मजबूत बनाया. सभा में कृषि विपणन परिषद के अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह, दिलीप सिंह, बेलस तिर्की, मो इश्तियाक, मो मोजिबुल्लाह, दिनेश राम, शिव उरांव, अजीत कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है