Ranchi News : 8.10 लाख रुपये के ई-बॉल डालने के बाद भी बड़ा तालाब के पानी से आ रही बदबू

तालाब का पानी फिर से हरा हो गया है. पानी पर तेल जैसी मोटी परत बैठनी शुरू हो गयी है.

By RAJIV KUMAR | April 24, 2025 12:48 AM

रांची. राजधानी के बड़ा तालाब को साफ करने के लिए 8.10 लाख रुपये के ई-बॉल डाले गये. इसके बाद भी इसके पानी से बदबू आ रही है. तालाब का पानी फिर से हरा हो गया है. पानी पर तेल जैसी मोटी परत बैठनी शुरू हो गयी है. इस कारण यहां से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है. तालाब के आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि पिछले साल जून माह में जब तालाब के पानी से बदबू उठनी शुरू हुई थी, तो लोग मकान व दुकान की खिड़की व दरवाजे तक बंद करने को विवश हो गये थे. ऐसे में नगर निगम इस दिशा में जल्द से जल्द कदम उठाये. ताकि, फिर से वह दिन देखने को न मिले.

हवा हवाई साबित हुआ ई-बॉल

बड़ा तालाब का पानी साफ हो और इससे बदबू न आये, इसके लिए नगर निगम ने अंबीकापुर, छत्तीसगढ़ की कंपनी सूझबूझ माइक्रोब्स का चयन किया गया. कंपनी ने दावा किया था कि वह ई-बॉल तकनीक से बड़ा तालाब के पानी को पूरी तरह से साफ कर देगी. कंपनी ने पहली बार 20 जुलाई 2024 को बड़ा तालाब में आठ हजार ई-बॉल डाला. उसके बाद कई बार तालाब में ई-बॉल डाले गये. लेकिन, तालाब की हालात जस की तस है.

एसटीपी पर भी उठ रहे सवाल

बड़ा तालाब में नाला का गंदा पानी प्रवेश न करे, इसके लिए सेवा सदन के पास 8.20 करोड़ की लागत से नगर निगम द्वारा एसटीपी का निर्माण किया गया है. पिछले दो साल से इस एसटीपी से फिल्टर होकर ही पानी तालाब में गिर रहा है. लेकिन, तालाब का पानी अब भी हरा ही है. ऐसे में एसटीपी की कार्यशैली पर भी स्थानीय लोग सवाल खड़े कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि अगर तालाब में फिल्टर करके पानी डाला जा रहा है, तो तालाब का पानी अब तक साफ हो जाना चाहिए. लेकिन, यहां पानी की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है