city news : मंईयां सम्मान के लिए लग रही लंबी लाइन

अंचल कार्यालयों में उमड़ी भीड़

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 12:07 AM

रांची. मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए अंचल कार्यालयों में भीड़ लग रही है. सोमवार को शहर के आसपास के सारे अंचल कार्यालयों में महिलाओं की भीड़ लगी रही. महिलाओं के साथ ही पुरुष भी कतार में खड़े रहे. वे अपनी महिला रिश्तेदारों का आवेदन लेकर पहुंचे थे. हेहल व अरगोड़ा अंचल कार्यालय में महिलाओं की लंबी लाइन लगी थी. सुबह 10 बजे हेहल अंचल कार्यालय खुलने से पहले से ही महिलाएं पहुंच गयी थीं. शाम पांच बजे तक यहां लाइन लगी रही. पुरुषों की भी लंबी लाइन दिखी. यही हाल अरगोड़ा व बड़गाईं अंचल कार्यालय का रहा. यहां भी महिलाओं की भीड़ लगी रही.

कुछ को नहीं मिला पैसा, कुछ हार्ड कॉपी जमा करने पहुंचे

: लाइन में लगी महिलाओं ने बताया कि उन्हें शुरू में महिला सम्मान योजना का पैसा मिला, लेकिन दूसरे माह से खाता में पैसा नहीं आया. प्रज्ञा केंद्रों व बैंकों में अंचल कार्यालय जाने की सलाह दी गयी. इसलिए वे यहां स्थिति पता करने पहुंची हैं. बड़ी संख्या में ऐसी महिलाएं भी थीं, जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन तो कर दिया है पर हार्ड कॉपी जमा नहीं हुई है. इसलिए हार्ड कॉपी जमा कर अपडेट कराने पहुंची थीं.

भीड़ के कारण होती रही तू-तू-मैं-मैं :

हेहल अंचल कार्यालय में अत्यधिक भीड़ के कारण तू-तू-मैं-मैं होती रही. महिलाओं व पुरुषों की अलग-अलग लाइन लगी थी. बीच लाइन में घुसने को लेकर भी हो-हल्ला हुआ. वहीं अंदर से फॉर्म लेने के कारण एक कर्मी व महिला के बीच बकझक भी हुई.

भरा जा रहा ऑनलाइन आवेदन :

प्रज्ञा केंद्रों से महिलाओं ने इस योजना के लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन भी किया. तीन दिनों से ऑनलाइन आवेदन करने में दिक्कतें हो रही थी. अब इसकी हार्ड कॉपी उन्हें संबंधित अंचल कार्यालय में जमा करनी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version