13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi news : राजधानी की सड़कों में सुधार की है जरूरत, ड्रेनेज सिस्टम की समुचित व्यवस्था हो : सचिव

सीएम के निर्देश पर नगर विकास सचिव ने शहर के प्रमुख मार्गों का किया भ्रमण. सड़कों की वस्तुस्थिति देखने के बाद सचिव ने जुडको के अभियंताओं को दिया निर्देश.

रांची. नगर विकास सचिव सुनील कुमार ने शुक्रवार को शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने रांची नगर निगम क्षेत्र के पुनर्विकास के लिए सड़कों के सौंदर्यीकरण समेत जुडको द्वारा तैयार किये गये विकास के अन्य प्रस्तावों की जानकारी ली. पुनर्विकास के लिए चिह्नित विभिन्न सड़कों और चौक-चौराहों का भौतिक निरीक्षण किया. सचिव ने कचहरी चौक, चडरी रोड और नियोजन कार्यालय के पास स्थित सड़क के विकास की संभावनाओं को देखा. सड़कों की वस्तुस्थिति देखने के बाद उन्होंने जुडको के अभियंताओं को निर्देशित किया. ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजधानी के परिक्षेत्रीय पुनर्विकास की योजना तैयार करने का निर्देश दिया था.

आरामदायक फुटपाथ व खूबसूरत स्ट्रीट लाइट का इंतजाम करें

सचिव ने अभियंताओं से कहा कि कचहरी रोड से अलबर्ट एक्का चौक तक की सड़कों में गुणात्मक सुधार की जरूरत है. सड़क यातायात व आम नागरिकों की सुविधाओं से जुड़े सभी पहलुओं को प्राथमिकता देते हुए विभाग को प्रस्ताव उपलब्ध करायें. सचिव ने पुनर्विकास कार्यक्रम के तहत सड़कों की सतह का नवीनीकरण करने के साथ विकसित करने का निर्देश दिया. कहा : सड़कों पर ड्रेनेज सिस्टम की समुचित व्यवस्था करं. राहगीरों के लिए आरामदायक फुटपाथ के साथ खूबसूरत स्ट्रीट लाइटिंग का इंतजाम करें. सड़कों पर डेकोरेटिव लाइटें लगायें. जनसुविधा के लिए शौचालय और ट्रैफिक बूथ का निर्माण करायें. डिवाइडर काे तकनीकी रूप से विकसित कर वहां आकर्षक पौधे भी लगायें.

पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़कों की कटाई व खुदाई कम से कम हो

नगर विकास सचिव ने रूक्का जलागार में निर्माणाधीन जल शोध संयंत्र का भी निरीक्षण किया. उन्होंने एजेंसी और जुडको के अभियंताओं को गर्मी के मद्देनजर जल शोधन संयंत्र का निर्माण समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. श्री कुमार ने रांची शहरी पेयजलापूर्ति से संबंधित पाइपलाइन के नेटवर्किंग का नक्शा देख कर पाइपलाइन बिछाने के कार्य में तेजी लाने की जरूरत बतायी. उन्होंने कहा कि पाइप बिछाने के क्रम में सड़क की कटाई व खुदाई कम से कम की जाये. सचिव ने जुडको के अभियंताओं को तिलता चौक से पिस्का मोड़ तक पाइप बिछाने के काम में आ रही बाधा पर एनएचआइ के साथ समन्वय बना कर काम करने का निर्देश दिया.

राशि आवंटित कर जल्द पूरा करायें रवींद्र भवन का काम

सचिव ने निर्माणाधीन रवींद्र भवन का भी निरीक्षण किया. उन्होंने निर्माता एजेंसी को जल्द राशि उपलब्ध कराने और काम जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. कहा : राज्य की संस्कृति पर आधारित रवींद्र भवन के संचालन के लिए दिल्ली के भारत मंडपम की नियमावली का अध्ययन करें. निरीक्षण के दौरान सूडा के निदेशक अमित कुमार, रांची नगर निगम के प्रशासक संदीप कुमार, जुडको के पीडीटी गोपालजी, पीडीए अरविंद कुमार मिश्र, पीडीएफ अमित चक्रवर्ती, जीएम एस सेनगुप्ता, डीजीएम आलोक कुमार, डीपीडी उत्कर्ष मिश्र, पीएम शितांषु वैभव, अनुराग कुमार, शशांक शेखर समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें