15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : इस खदान में है करीब 99 लाख टन सोना का भंडार, अब तक शुरू नहीं हुई खुदाई, जानें कारण

रांची जिले के तमाड़ क्षेत्र में देश के बड़े सोने के खदान से अब तक सोना निकालने का काम शुरू नहीं हुआ है. हालांकि, खदान की नीलामी पांच साल पहले ही हो गयी थी. बताया गया है कि फॉरेस्ट क्लियरेंस नहीं होने के कारण खुदाई शुरू नहीं हो पायी है. इस खदान में 9.894 मिलियन टन सोना का रिजर्व है.

Jharkhand News: रांची जिला के तमाड़ प्रखंड में स्थित सोने की खदान से आजतक सोना का एक कण तक नहीं निकल सका है. वजह है इस खदान में अब तक खुदाई का शुरू नहीं होना. पांच साल से फॉरेस्ट क्लियरेंस नहीं मिलने की वजह से खनन का काम शुरू नहीं हो पाया है. नवंबर 2017 में इस खदान की नीलामी हुई थी. रूंगटा माइंस ने सबसे अधिक बोली लगाकर खनन अधिकार हासिल किया था. 75 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले इस खदान में 9.894 मिलियन टन (करीब 99 लाख टन) सोना अयस्क का रिजर्व है.

अब तक फॉरेस्ट क्लियरेंस नहीं

इस खदान की 11 हेक्टेयर भूमि वन क्षेत्र में है. ग्राम सभा, माइंस प्लान आदि सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद वर्ष 2019 में फॉरेस्ट क्लियरेंस के लिए वन विभाग के पास आवेदन किया गया. तब से यह आवेदन वन विभाग के पास लंबित है. आज तक स्टेज-1 का क्लियरेंस नहीं मिल सका है, जिसकी वजह से अब तक इस खदान से सोना निकालने का काम शुरू नहीं हो पाया है.

एक टन मिट्टी से निकलेगा एक ग्राम सोना

खान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि परासी सोना खदान में एक टन मिट्टी निकालने पर एक ग्राम सोना निकलेगा. इसमें बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है.

Also Read: इलेक्ट्रिक कारों को सस्ता करने में झारखंड की होगी बड़ी भूमिका, बैट्री के लिए लिथियम की हो रही खोज

9.894 मिलियन टन सोना का है भंडार

तमाड़ में स्थित परासी खदान में 9.894 मिलियन टन सोना अयस्क का भंडार है. वहीं, इस खदान में 8.90 टन सिल्वर, 82.46 टन लेड, 369.54 टन निकेल, 230.33 टन कोबाल्ट, 98.94 टन मोलीबेडिनम और 103.88 टन टिन के भंडार होने का भी आकलन किया गया है.

चालू होने पर राज्य सरकार को मिलता 1,280 करोड़ राजस्व

खान विभाग के अधिकारी बताते हैं कि यदि यह खदान चालू हो जाये, तो झारखंड सरकार को 1,280 करोड़ रुपये राजस्व की प्राप्ति होगी. इसमें 960 करोड़ रुपये रॉयल्टी के रूप में मिलेंगे, जबकि 320 करोड़ रुपये डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के रूप में.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें