Loading election data...

हिंदपीढ़ी में आवाजाही पर पूरी तरह से रोक, CRPF के अधिकारियों के साथ DC ने की बैठक

उपायुक्त राय महिमापत रे की अध्यक्षता में केंदीय रिजर्व पुलिस बल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी. उपायुक्त के गोपनीय कार्यालय कक्ष में आयोजित इस बैठक के दौरान हिंदपीढ़ी के कमांड एंड कंट्रोल रूम के संचालन की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी गयी. बैठक के दौरान सीआरपीएफ को जिला प्रशासन के प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों और कर्मियों से बेहतर समन्वय स्थापित करने का निदेश दिया गया.

By AmleshNandan Sinha | April 28, 2020 10:09 PM

रांची : उपायुक्त राय महिमापत रे की अध्यक्षता में केंदीय रिजर्व पुलिस बल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी. उपायुक्त के गोपनीय कार्यालय कक्ष में आयोजित इस बैठक के दौरान हिंदपीढ़ी के कमांड एंड कंट्रोल रूम के संचालन की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी गयी. बैठक के दौरान सीआरपीएफ को जिला प्रशासन के प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों और कर्मियों से बेहतर समन्वय स्थापित करने का निदेश दिया गया.

Also Read: Coronavirus Pandemic: झारखंड के अधिकतर मामले तबलीगी जमात से जुड़े हैं, रांची के डीसी ने कही यह बात

ज्ञात है कि हिंदपीढ़ी कंटेनमेंट जोन की सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जिम्मेवारी अब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को सौंप दी गयी है. इस जोन में तीन शिफ्ट में सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया जायेगा. जिससे कि पूरी मुस्तैदी के साथ लॉकडाउन का अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके. बैठक के दौरान उपायुक्त रांची ने उपस्थित सीआरपीएफ के अधिकारियों से कहा कि हिंदपीढ़ी कंटेनमेंट जोन रांची का हॉटस्पॉट बन चुका है.

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमितों की संख्या हिंदपीढ़ी में सबसे ज्यादा है. पूरे क्षेत्र में किसी भी प्रकार की आवा-जाही की कोई इजाजत नहीं है. इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए. किसी व्यक्ति को अगर आपातकालीन मेडिकल सहायता की आवश्यकता है तो वैसी स्थिति में जिला प्रशासन द्वारा एंबुलेंस भेज कर मरीज को वहां से अस्पताल ले जाया जायेगा. हमारे हेल्पलाइन नंबर चालू हैं. किसी भी आपात परिस्थिति में कोई भी व्यक्ति उन नंबरों पर कॉल कर मदद मांग सकता है.

Also Read: रांची के हिंदपीढ़ी से 2 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, झारखंड में संक्रमितों की संख्या 105 हुई

बैठक में उपस्थित एसएसपी रांची ने कहा कि रांची में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है इसके बावजूद लोग इस बीमारी की गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं. ऐसे में अब हमारी जिम्मेवारी बढ़ गयी है कि लोगों से लॉकडाउन के नियमों और सामाजिक दूरी का पालन कराएं. किसी भी हाल में किसी भी व्यक्ति को कंटेनमेंट जोन में आने-जाने की इजाजत नहीं दी जा सकती है. जरूरत पड़ने पर आमजन की सुरक्षा हेतु पुलिस द्वारा मामला भी दर्ज किया जायेगा.

बैठक के दौरान सीआरपीएफ के अधिकारी ने कहा कि हमारी टीम का पूरा सहयोग जिला प्रशासन को मिलेगा. हमारे जवान पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी करेंगे और आमजनों की सुरक्षा हेतु हम हमेशा की तरह तत्पर हैं. इस बैठक में उप विकास आयुक्त, एसएसपी, एस पी सिटी, एस पी ट्रैफिक, अनुमंडल पदाधिकारी रांची तथा सीआरपीएफ के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version