रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की नयी टीम काम में जुट गयी है. राज्य में समय से पहले विधानसभा चुनाव की आहट सुनायी देने लगी है. चुनाव आयोग तैयारी में जुटा है. सितंबर के आखिरी में चुनाव की अधिसूचना के संकेत हैं. इधर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की दूसरी पारी में कार्यकाल कम है. सरकार के पास बमुश्किल तीन महीने का समय है. ऐसे में हेमंत सोरेन की सरकार एक्शन मोड में हैं. आठ जुलाई को हेमंत सरकार ने सदन में विश्वास मत हासिल किया. उसके तीन घंटे बाद ही कैबिनेट के सभी 11 मंत्रियों ने शपथ ली. शपथ के दो घंटे बाद मंत्रियों को बीच विभाग का बंटवारा भी हो गया. विभाग आवंटित होने के 12 घंटे बाद ही सभी मंत्रियों ने काम संभाल लिया. मंगलवार को सुबह 10 बजे के बाद से ही नवनियुक्त मंत्री सचिवालय पहुंचने लगे और पदभार ग्रहण किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों को टास्क दिया. मंत्रियों को तेजी से काम में जुटने के लिए कहा गया. सीएम का कहना था कि विधानसभा चुनाव में वक्त नहीं है. ऐसे में जमीन पर विभाग का काम दिखना चाहिए. जनहित के कार्यों को तेजी से आगे बढ़ायें. मुख्यमंत्री के सदन में बयान और एजेंडे से साफ है कि वर्तमान सरकार गांवों के विकास पर फोकस करेगी. सरकार फ्लैगशिप स्कीम को लेकर लक्ष्य तय कर आगे बढ़ेगी. इसमें सर्वजन पेंशन स्कीम, अबुआ आवास योजना, स्कॉलरशिप योजना सहित दूसरी योजनाओं पर तेजी से काम करने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही राज्य सरकार विभिन्न विभागों में नियुक्ति की प्रक्रिया में तेजी लायेगी. नियुक्ति के सवाल पर सरकार घिरती रही है.
मंत्रियों ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक, योजनाओं की ली जानकारी
पदभार ग्रहण करने के बाद मंत्रियों ने विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने विभागीय योजनाओं की जानकारी ली. मंत्रियों ने पदाधिकारियों से विभाग की योजनाओं की अद्यतन रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि आने वाले दो-तीन महीने के लिए ब्लू प्रिंट बनाकर काम करें. जनहित की योजनाओं पर फोकस रखें.ग्रामीण विकास विभाग की छवि खराब की गयी है. अब इसे सुधारने की जरूरत है. विभाग में पहले जो हुआ, वह पास्ट था. मैने अधिकारियों से कहा है कि ईमानदारी से काम करें. किसी से भयभीत होने की जरूरत नहीं है.
इरफान अंसारी, ग्रामीण विकास मंत्रीसुखाड़ को लेकर किसानों को जो परेशानी हुई है, उसे कम करने का प्रयास होगा. कम से कम फसल का नुकसान हो, यह प्रयास होगा. किसानों को उत्पाद के बेहतर मूल्य मिले, इसके लिए विभाग समर्पित है.
दीपिका पांडेय सिंह, कृषि मंत्री राज्य में शिक्षकों की कमी दूर करना प्राथमिकता है. नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है. इसे जल्द पूरा किया जायेगा. अवैध शराब की बिक्री रोकी जायेगी. उत्पाद विभाग में मैन पावर की कमी को दूर करेंगे.बैद्यनाथ राम, शिक्षा मंत्री
महिलाओं के उत्थान के काम में तेजी लायेंगे. पूर्व की योजनाओं को तय समय में पूरा करेंगे. आंगनबाड़ी केंद्रों को बेहतर बनायेंगे. पोषाहार योजना को दुरुस्त किया जायेगा.बेबी देवी, समाज कल्याण व महिला विकास मंत्री
जनजातीय विकास की योजनाओं को पूरा करना प्राथमिकता है. स्कॉलशिप सहित दूसरी योजनाओं को पूरा करेंगे. पहले से चल रही योजनाओं को धरातल पर उतारेंगे.दीपिक बिरुआ, कल्याण मंत्री
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है