देश की अखंडता के साथ कोई समझौता नहीं: जनरल वीके सिंह

कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 4:57 PM

मेसरा. देश की अखंडता से किसी तरह का समझौता नहीं हो सकता है. राष्ट्रीय हित की चिंता करनेवाली सरकार को ही जनता चुने और राष्ट्र के निर्माण में भागीदारी करें. उक्त बातें भारतीय सेना के भूतपूर्व सेना अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने कही. वह खटंगा पंचायत के लालगंज स्थित सूर्य नगर में कर्नल वीरेंद्र कुमार सिंह सभागार में पूर्व सैनिकों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आप सभी संगठित रहें. नियोजित ढंग से योजना बनाकर कोई भी निर्णय लें. उन्होंने अन्ना हजारे की आंदोलन को याद दिलाते हुए कहा कि दिल्ली के रामलीला मैदान में उक्त आंदोलन योजनाबद्ध तरीके से किया गया था. नतीजा हुआ कि दिल्ली से कांग्रेस की सरकार उखड़ गयी. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने अपने देश को मजबूत बनाने के अलाव अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का गौरव बढ़ाने का काम किया है. देश हित में कठोर निर्णय लेनेवाली सरकार के साथ हम सभी को खड़ा रहने की जरूरत है. संचालन पूर्व महानगर अध्यक्ष केके गुप्ता व धन्यवाद ज्ञापन महानगर अध्यक्ष वरुण साहू ने किया. इससे पूर्व सैनिकों ने श्री सिंह का स्वागत किया. मौके पर पूर्व कर्नल वीरेंद्र कुमार सिंह, संजीत सिंह, बलराम सिंह, योगेंद्र प्रताप सिंह, दीपक बांका, एसके सिन्हा, अनिल शर्मा, सुनील तिवारी, अमरेंद्र सिंह, एमपी सिन्हा, आरपी सिंह, एपी साहू, जेएल गुप्ता, अशोक कुमार, विशाल कुमार के अलावा टाटीसिलवे व खटंगा के पूर्व सैनिक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version