Ranchi news : बिग बाजार-कडरू कटिंग में कट खुला रहने से नहीं लगता जाम
प्रभात खबर टीम ने 3:25 से 4:55 तक डेढ़ घंटे लिया जायजा, ट्रैफिक पोस्ट पर दो की जगह छह जवान किये गये हैं तैनात
रांची. सुजाता चौक से आगे बिग बाजार-कडरू कटिंग का कट खुला रहने से वहां जाम नहीं लगता. प्रभात खबर की टीम ने मंगलवार को 3:25 से 4:55 तक डेढ़ घंटे इसका जायजा लिया. इस दौरान थोड़ी-थोड़ी देर के लिए जाम लगा. इससे यह साफ है कि जब भी वहां कटिंग बंद किया जाता है, लंबा जाम लग जाता है. वहां जाम लगने का मुख्य कारण है सिटी बसों व स्मार्ट बाजार के सामने इ-रिक्शा का पड़ाव. इतना ही नहीं कुछ स्कूल बस तथा एससी सरकारी यात्री बस का प्रवेश भी कभी-कभी जाम का कारण बनता है. मंगलवार को यहां चार होमगार्ड व दो ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गयी थी. लेकिन दो होमगार्ड की महिला जवान ट्रैफिक संभाल रही थीं, उसके बाद भी जाम नहीं लग रहा था. जबकि अन्य पुलिस कर्मी वहां बने ट्रैफिक बूथ के सामने बैठ कर गप्पे लड़ा रहे थे. जाम के समय भी यही स्थिति रहती है.
कैमरा देखते ही एक्टिव हुए जवान
मंगलवार को कैमरा देखते ही सारे जवान एक्टिव हो गये. दो महिला होमगार्ड कटिंग व ओवरब्रिज की ओर से आने वाले वाहनों को रेगुलेट करने में लगी थीं. कैमरा देखते ही अन्य जवान भी रोड पर आ गये और ऑटो तथा इ-रिक्शा को डंडा से भगाने लगे. कडरू कटिंग रेडिशन ब्लू होटल के पहले लगने वाले ऑटो को भी वे लोग हटाने लगे. कडरू कटिंग के पास वाहनों के मुड़ने के दौरान थोड़ी देर के लिए जाम लग रहा था. 45 मिनट बाद प्रभात खबर के कैमरामैन जब दूसरी तरफ चले गये, तो जवान फिर से आकर बैठ गये. कडरू कटिंग पर महिला ट्रैफिक जवान ही अधिक समय ट्रैफिक संभालती दिखीं.जल्दी निकलने के चक्कर में आड़ा-तिरछा न करे वाहन
प्रभात खबर बिग बाजार-कडरू कटिंग में लग रहे जाम के कारण लोगों को हो रही परेशानी के संबंध में कई बार छापता रहा है. जिससे ट्रैफिक पुलिस भी एक्टिव हुई और वहां चार की जगह छह पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि लोग सिविक सेंस का प्रयोग नहीं करते हैं. जाम लगने के बाद थोड़ी देर भी इंतजार नहीं करते हैं और जल्दी निकलने के चक्कर में अपना वाहन आड़ा-तिरछा लगा कर जाम और बढ़ा देते हैं. लोग एक लाइन में थोड़ा इंतजार करें, तो जाम आसानी से खत्म हो जायेगा. लोग यदि थोड़ा धैर्य रख कर ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें, तो कई जगहों पर जाम से निजात में आसानी होगी. ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने कहा कि कभी-कभी वाहनों का बोझ अधिक होने पर कटिंग बंद किया जाता है. उस दौरान वाहनों को सीधे राजेंद्र चौक की ओर भेजा जाता है. प्रतिदिन वहां जाम की सूचना मिल रही थी, इसलिए वहां जवानों की संख्या बढ़ा दी गयी है. चुनाव व काउंटिंग खत्म होने के बाद चुनाव में लगे जवान वापस आ जायेंगे, तो छह जवान बिग बाजार कटिंग पर हमेशा लगाये जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है