6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Government School News : राज्य के 103 सरकारी स्कूलों में एक भी विद्यार्थी नहीं, कार्यरत हैं 22 शिक्षक

राज्य के 103 सरकारी स्कूल बिना विद्यार्थियों के चल रहे हैं. इनमें से कई स्कूलों में शिक्षक भी नियुक्त हैं, जिन्हें सरकार वेतन भी दे रही है. इनमें से अधिकतर उत्क्रमित विद्यालय हैं. इन्हें शिक्षा गारंटी केंद्र के तहत प्राथमिक विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय से मध्य विद्यालय में अपग्रेड किया गया है.

सुनील कुमार झा, (रांची). राज्य के 103 सरकारी स्कूल बिना विद्यार्थियों के चल रहे हैं. इनमें से कई स्कूलों में शिक्षक भी नियुक्त हैं, जिन्हें सरकार वेतन भी दे रही है. इनमें से अधिकतर उत्क्रमित विद्यालय हैं. इन्हें शिक्षा गारंटी केंद्र के तहत प्राथमिक विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय से मध्य विद्यालय में अपग्रेड किया गया है. जिन स्कूलों में एक भी विद्यार्थी नहीं हैं, उनमें कई हाइस्कूल भी शामिल हैं. इन 103 सरकारी स्कूलों में से 13 में फिलहाल 22 शिक्षक कार्यरत हैं. इनमें से तीन विद्यालयों में तीन शिक्षक कार्यरत हैं. तीन विद्यालयों में दो-दो शिक्षक व शेष विद्यालय में एक-एक शिक्षक कार्यरत हैं. विद्यालयों में सहायक शिक्षक (पारा शिक्षक) से लेकर सरकारी शिक्षक तक कार्यरत हैं. इन शिक्षकों का वेतन 22 हजार रुपये से लेकर 70 हजार रुपये तक है. ऐसे में शिक्षकों का औसत वेतन 30 हजार भी मान लिया जाये, तो इन शिक्षकों के वेतन पर सरकार प्रतिमाह पांच लाख रुपये से अधिक खर्च कर रही है. इसके अलावा कई विद्यालयों में कर्मचारी भी कार्यरत हैं.

दो कमरे के स्कूल के निर्माण पर खर्च हुए 10 लाख

राज्य में वर्ष 2018-19 में सभी स्कूलों के भवन निर्माण का कार्य पूरा हो गया था. केंद्र सरकार ने इसके बाद राज्य को स्कूल भवन निर्माण से राशि देना बंद कर दिया था. राज्य में दो कमरे के विद्यालयों के लिए 10 लाख रुपये खर्च का प्रावधान है. जिन विद्यालयों में विद्यार्थी नहीं उनमें से लगभग 50 फीसदी मध्य विद्यालय हैं, वहीं कुछ हाइस्कूल भी हैं. इन विद्यालयों के भवन निर्माण पर 10 से 20 लाख तक खर्च हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें