‘धौनी में अभी काफी क्रिकेट बाकी’,टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर सबा ने कही ये बात
महेंद्र सिंह धौनी में अभी काफी क्रिकेट बचा है. भारतीय क्रिकेट को देने के लिए उनके पास अभी काफी कुछ है. टीम इंडिया में उनकी वापसी उनके फिटनेस पर निर्भर है.
रांची : महेंद्र सिंह धौनी में अभी काफी क्रिकेट बचा है. भारतीय क्रिकेट को देने के लिए उनके पास अभी काफी कुछ है. टीम इंडिया में उनकी वापसी उनके फिटनेस पर निर्भर है. जहां तक टी-20 वर्ल्ड कप टीम में धौनी के चयन का सवाल है, तो यह चयनकर्ता तय करेंगे. यह बातें शनिवार को हैप्पी फीट स्कूल रांची में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर और वर्तमान में बीसीसीआइ के जीएम प्रशासन सबा करीम ने पत्रकारों से बाचतीत में कही. उन्होंने कहा कि प्लेयर्स की फिटनेस, उनके फॉर्म को देखने के बाद ही चयनकर्ता खिलाड़ी का चयन करते हैं. अब यह चयनकर्ताओं पर निर्भर करता है कि वे किसी दृष्टिकोण से उनके (धौनी के) करियर को देखते हैं.
धौनी महान खिलाड़ी, उनकी जगह भरने में समय लगेगा : पूर्व विकेटकीपर सबा करीम ने कहा कि धौनी महान खिलाड़ी हैं और उनके जाने से टीम को उनकी कमी खल रही है. उन्होंने कहा कि महान खिलाड़ी की जगह को भरना आसान नहीं होता. उन्होंने कहा कि हमारे पास रिषभ पंत, भरत कुमार, इशान किशन, संजू सैमसन जैसे कई प्रतिभाशाली युवा हैं, लेकिन उनमें अनुभव की कमी है. उन्हें कप्तान, टीम प्रबंधन व चयनकर्ताओं के सपोर्ट की जरूरत है.
गांगुली के मार्गदर्शन में आगे बढ़ रहा भारतीय क्रिकेट : सबा करीम ने कहा कि पूर्व कप्तान व बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली के मार्गदर्शन में भारतीय क्रिकेट आगे बढ़ रहा है. बीसीसीआइ के इतिहास में आजतक गांगुली जैसा अध्यक्ष नहीं मिला है, जो खेल व खिलाड़ी की बारीकी को बेहतर तरीके से समझते हैं.
इंडोर फैसिलिटी का उदघाटन इस अवसर पर सबा करीम ने जेके इंटरनेशनल स्कूल में इंडोर फैसिलिटी का उदघाटन भी किया. इससे पहले सबा करीम का स्वागत बुके देकर किया गया. मौके पर हैप्पी फीट स्कूल के बच्चों ने नृत्य पेश कर सभी का मन मोह लिया. इस अवसर पर जेके ग्रुप के चेयरमैन जितेंद्र सिंह, स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक, बच्चे और क्रिकेटप्रेमी मौजूद थे.