बिजली का उपयोग कर रहे, पर समय पर बिल नहीं दे रहे उपभोक्ता

राजधानी में आगे चल कर बिजली सेवाओं मेें कमी हो सकती है, क्योंकि लॉकडाउन के दौरान कंज्यूमर्स बिजली का उपभोग तो कर रहे हैं, पर अधिकांश लोग समय पर बिल का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2020 11:14 PM

रांची : राजधानी में आगे चल कर बिजली सेवाओं मेें कमी हो सकती है, क्योंकि लॉकडाउन के दौरान कंज्यूमर्स बिजली का उपभोग तो कर रहे हैं, पर अधिकांश लोग समय पर बिल का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं. कोरोना संकट के दौरान झारखंड बिजली वितरण निगम को प्रत्येक महीने लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है.

लगातार घट रहे राजस्व के कारण समस्या बढ़ती ही जा रही है. हालत यह है कि आधारभूत संरचना और कई जरूरी चीजों को पूरा करने के लिए विभाग के पास फंड की जबरदस्त कमी हो गयी है. मार्च महीने का बिल जेनरेट करने के साथ ही बकाया सूची को तैयार कर सभी डिविजन को भेजा गया है, पर कुछ लोगों द्वारा ही ऑनलाइन बिल के साथ एरियर का भुगतान किया गया है.

जेबीवीएनएल भी बिजली खरीद कर ही उपभोक्ताओं को देती है. जिस अनुपात में बिजली खरीदी जा रही है, उस अनुपात में बिजली बिल की वसूली नहीं हो पा रही है. लोगों को लॉकडाउन में भी समय से बिल की अदायगी करनी चाहिए. वे ऑनलाइन या एटीपी मशीन काउंटर पर जाकर ऐसा आसानी से कर सकते हैं.

प्रभात कुमार श्रीवास्तव,

अधीक्षण अभियंता,

रांची विद्युत प्रक्षेत्र

Next Article

Exit mobile version