बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर : 30 व 31 जुलाई को रांची समेत कई जिलों में हो सकती है भारी बारिश
कई जिलों में अच्छी बारिश हुई है. पिछले 24 घंटे में कोल्हान वाले इलाकों में अच्छी बारिश हुई. सरायकेला के कई हिस्सों में 70 से 80 मिमी तक बारिश हुई.
रांची. बंगाल की खाड़ी में कम दबाव वाला क्षेत्र (लो प्रेशर) बन रहा है. इसका असर 30 और 31 जुलाई को झारखंड में दिख सकता है. इस कारण 30 जुलाई को राज्य के दक्षिणी (कोल्हान) तथा मध्य (राजधानी और आसपास के जिलों) क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. 31 जुलाई को राज्य के उत्तर-पश्चिमी तथा उत्तर-पूर्वी हिस्से में कई स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है.
झारखंड में मॉनसून सक्रिय
एक अगस्त से मॉनसून सामान्य रहेगा. इसके बाद अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का अनुमान नहीं है. अभी झारखंड में मॉनसून सक्रिय है. कई जिलों में अच्छी बारिश हुई है. पिछले 24 घंटे में कोल्हान वाले इलाकों में अच्छी बारिश हुई. सरायकेला के कई हिस्सों में 70 से 80 मिमी तक बारिश हुई. धनबाद में 42 तथा रामगढ़ में 40 मिमी के आसपास बारिश हुई. राजधानी में भी करीब 40 मिमी के आसपास बारिश पिछले 24 घंटे में हुई.
रांची में अब तक 400 मिमी बारिश
इस मॉनसून में राजधानी में अब तक लगभग 400 मिमी बारिश हुई है. जमशेदपुर में 242, बोकारो में 396 तथा चाईबासा में करीब 300 मिमी बारिश हुई है. अभी राज्य के ज्यादातर जिलों में बारिश सामान्य से कम हुई है. बादल और बारिश के कारण राजधानी सहित करीब-करीब सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि से नीचे चला गया है. राजधानी का अधिकतम तापमान शनिवार को 28 डिग्री सेसि के आसपास रहा. वहीं, जमशेदपुर का 30 तथा डालटनगंज का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि के आसपास रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है