रांची. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि झारखंड में मॉनसून फिर सक्रिय होगा. इससे राज्य के अलग-अलग हिस्सों में अगले चार दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. 13 अगस्त को राजधानी के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. 16 अगस्त के बाद ही मॉनसून थोड़ा कमजोर हो सकता है. मौसम केंद्र का पूर्वानुुमान है कि 13 अगस्त को गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह, रांची, लोहरदगा में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. 14 अगस्त को गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा और गिरिडीह में कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. 15 अगस्त को देवघर, गिरिडीह, हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, लातेहार, पलामू, गढ़वा, लोहरदगा में कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. 16 अगस्त को सरायकेला-खरसांवा, रांची, बोकारो, जामताड़ा, धनबाद, देवघर, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज और पाकुड़ में भी कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
धनबाद में हुई 92 मिमी बारिश
सोमवार को राज्य के कई हिस्सों में मॉनसून सक्रिय रहा. धनबाद में करीब 92 मिमी बारिश हुई. इसके अतिरिक्त गोविंदपुर में 74, डालटनगंज में 70, बालूमाथ में 65, महेशपुर में 60, मझगांव में 55, लातेहार में 55 मिमी बारिश हुई. राजधानी में भी शाम के बाद अच्छी बारिश हुई. दिन भर आकाश में बादल रहा. देर शाम तक राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होती रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है