Ranchi news : 18 और 19 अगस्त को रांची समेत कई जिलों में हो सकती है भारी बारिश
झारखंड में अभी सक्रिय रहेगा मॉनसून. मौसम केंद्र ने कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश गुमला में हुई. वहां करीब 76 मिमी के आसपास बारिश दर्ज की गयी.
रांची. झारखंड में अभी मॉनसून सक्रिय रहेगा. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होगी. कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि 18 अगस्त को राज्य के दक्षिणी हिस्से में भारी बारिश हो सकती है. 18 को सिमडेगा, पूर्वी व प सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, रांची, खूंटी, लोहरदगा, बोकारो और रामगढ़ में कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. शेष स्थानों पर स्थिति सामान्य रहेगी.
19 अगस्त को यहां होगी बारिश
19 अगस्त को हजारीबाग, गिरिडीह, बोकारो, कोडरमा, देवघर, जामताड़ा, गिरिडीह, रांची, गुमला, खूंटी, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी व प सिंहभूम और सिमडेगा में कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसको लेकर मौसम केंद्र ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. 20 अगस्त को रांची, गुमला, खूंटी, प सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम तथा सरायकेला-खरसावां में कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
राजधानी में हुई छिटपुट बारिश
शुक्रवार को राजधानी में छिटपुट बारिश हुई. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश गुमला में हुई. वहां करीब 76 मिमी के आसपास बारिश हुई. वहीं, चाकुलिया में 59, डुमरी में 59 तथा चक्रधरपुर में 50 मिमी के आसपास बारिश हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है