Weather News : झारखंड में आठ और नौ दिसंबर को हो सकती है बारिश
Weather News : झारखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल सकता है. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि आठ और नौ दिसंबर को राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो सकती है.
रांची. झारखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल सकता है. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि आठ और नौ दिसंबर को राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो सकती है. आठ दिसंबर को कोल्हान और पलामू प्रमंडल के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. नौ दिसंबर को रांची और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, बादल छाया रह सकता है, जिससे अधिकतम तापमान थोड़ा गिर सकता है. 10 दिसंबर से मौसम साफ हो जायेगा. इसके बाद न्यूनतम तापमान गिर सकता है.
सात दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा
सात दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा. पांच और छह दिसंबर को रांची का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेसि के आसपास रह सकता है. बादल और बारिश के दौरान अधिकतम तापमान 12 से 14 डिग्री सेसि के आसपास हो सकता है.रांची का दो डिग्री सेसि गिरा तापमान
राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान बुधवार को दो डिग्री सेसि गिर गया. मंगलवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेसि के आसपास था. बुधवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेसि के आसपास रहा. राज्य में सबसे कम तापमान गढ़वा जिले का रहा. वहां का न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेसि रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है