JSCA AGM: जेएससीए एजीएम में विवादों को लेकर हो सकता है हंगामा

झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) की एजीएम में हंगामा होना तय माना जा रहा है. रविवार को इसका आयोजन जमशेदपुर के होटल वेब इंटरनेशनल में होना है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 12:32 AM

रांची. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) की एजीएम में हंगामा होना तय माना जा रहा है. रविवार को इसका आयोजन जमशेदपुर के होटल वेब इंटरनेशनल में होना है. जिसमें नये सदस्यों के विवादास्पद चयन प्रक्रिया और पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की सदस्यता को लेकर अध्यक्ष संजय सहाय घेरे में आ सकते हैं.

दो-दो नये सदस्य बनाने को लेकर माहौल बदला

जेएससीए के प्रबंधन ने प्रबंध समिति सदस्यों को दो-दो नये सदस्य बनाने की मंजूरी दे दी है, जिसके बाद से ही माहौल गरमाया हुआ है. वहीं राज्य के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और जमशेदपुर के 24 क्लबों के पदाधिकारी इस फैसले को क्रिकेट की दुनिया में बाहरी लोगों को प्रवेश देने की कोशिश मानते हैं. उनका आरोप है कि नये सदस्यों के चयन में योग्यता और समपर्ण की अनदेखी की गयी है. यह केवल चुनाव जीतने का हथकंडा है. पूर्व खिलाड़ियों ने अध्यक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज की है.

धौनी की सदस्यता पर भी उठ सकता है सवाल

वहीं धौनी की सदस्यता रद्द होने की अटकलों ने मामले को और भी गरमा दिया है. नियमों के अनुसार लगातार पांच एजीएम में अनुपस्थित रहने पर सदस्यता रद्द हो जाती है. एमएस धौनी पिछले पांच एजीएम में शामिल नहीं हो सके है, जिसके चलते उनकी सदस्यता पर भी सवालिया निशान लग गया है. हालांकि जेएससीए के कुछ पदाधिकारियों का कहना है कि धौनी को नियमों में छूट दी जा सकती है, क्योंकि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version