20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमुख चौराहों पर ऑटो खड़ा करने पर रोक लगे : चेंबर

झारखंड चेंबर का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को ट्रैफिक एसपी सुमित कुमार अग्रवाल से मिला.

रांची. झारखंड चेंबर का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को ट्रैफिक एसपी सुमित कुमार अग्रवाल से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने कई मुद्दों पर चर्चा की. साथ ही सुझाव भी दिये. प्रतिनिधिमंडल ने प्रमुख चौराहों पर 50 मीटर की परिधि में ऑटो खड़ा करने पर रोक लगाने, ट्रैफिक सिग्नलों की ऑडिट करने और सुधार कराने, ट्रैफिक जाम सूचना के लिए हेल्पलाइन नंबर चालू करने, स्कूल बस की वापसी को व्यस्त मार्गों से नहीं करने और यातायात संबंधी निर्देशों के लिए सूचना बोर्ड लगाने का सुझाव दिया. साथ ही ट्रैफिक पुलिस की को-ऑर्डिनेशन कमेटी और चेंबर प्रतिनिधियों के बीच नियमित रूप से बैठक कराने, जाकिर हुसैन पार्क के पास से धरनास्थल हटा कर यातायात के लिए खोलने और सड़क पर व्यावसायिक गतिविधि पर रोक लगाने का भी सुझाव दिया. रांची शहर के कई प्रमुख क्षेत्रों में वाहनों की गति सीमा 20 किमी प्रति घंटा निर्धारित करने को अव्यावहारिक बताते हुए ट्रैफिक उपसमिति के चेयरमैन मुकेश पांडेय ने गति सीमा का व्यावहारिक निर्धारण करने का आग्रह किया. साथ ही रात नौ बजे से सुबह सात बजे तक गति सीमा में छूट देने का आग्रह किया. चेंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के कार्य में शामिल तीन पहिया मालवाहक वाहनों को शहर में नो इंट्री के समय प्रवेश करने और वाहन चलाने की अनुमति दी जाये. पूर्व में यह व्यवस्था लागू थी, जिसे पुनः प्रभावी करना जरूरी है. जेसीपीडीए के अध्यक्ष और झारखंड चेंबर के सदस्य संजय अखौरी ने कहा कि हर चौक-चौराहे को लेफ्ट फ्री करने के लिए साइनेज बोर्ड लगाना आवश्यक है. नो इंट्री वाली जगहों पर भी बोर्ड लगाया जाये. बोर्ड नहीं होने से लोगों को पता नहीं चलता है और वह जुर्माना के शिकार हो जाते हैं. इस मौके पर चेंबर उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, परेश गट्टानी, अमित शर्मा, संजय अखौरी, रोहित पोद्दार, प्रकाश टेकरीवाल, शशांक भारद्वाज आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें