सुबह क्रिकेट खेलने में हुआ विवाद, तो रात में चाकू मारकर कर दी हत्या

हटिया : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हटिया में शुक्रवार की रात अपर हटिया मुस्लिम मोहल्ला निवासी 24 वर्षीय युवक मोहम्मद समीर की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना मिलने पर हटिया एएसपी, जगन्नाथपुर थाना प्रभारी, धुर्वा थाना प्रभारी और तुपुदाना ओपी प्रभारी मौके पर पहुंचे और मोहम्मद समीर के बच्चे होने की […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2020 12:05 AM

हटिया : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हटिया में शुक्रवार की रात अपर हटिया मुस्लिम मोहल्ला निवासी 24 वर्षीय युवक मोहम्मद समीर की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना मिलने पर हटिया एएसपी, जगन्नाथपुर थाना प्रभारी, धुर्वा थाना प्रभारी और तुपुदाना ओपी प्रभारी मौके पर पहुंचे और मोहम्मद समीर के बच्चे होने की आस में उसे गुरुनानक अस्पताल भेज दिया़ लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मोहम्मद समीर के पिता मोहम्मद कुर्बान ने हत्या का आरोप मुस्लिम मोहल्ला निवासी मुजफ्फर, लालू और हुसैनी पर लगाया है.

मोहम्मद कुर्बान के अनुसार उनका बेटा सुबह में क्रिकेट खेलने के लिए दोस्तों के साथ गया था, जहां उसका विवाद आरोपियों के साथ क्रिकेट खेलने को लेकर हुआ. इसके बाद शाम 6:30 बजे आरोपियों ने उसके बेटे के साथ मारपीट की. घटना की जानकारी मिलने के बाद पीसीआर वहां पहुंची और गांव वालों के सहयोग से उसे समझा-बुझाकर वापस लौट गयी़ पुलिस के जाने के बाद दूसरी बार आरोपियों ने मोहम्मद समीर के साथ दुबारा मारपीट की. पुलिस दोबारा आकर समझाने के बाद फिर लौट गयी.

तीसरी बार आरोपियों ने घर के समीप ही मोहम्मद समीर की चाकू मारकर हत्या कर दी. इस दौरान बीच-बचाव में मोहम्मद कुर्बान के गले पर भी चाकू से हमला किया गया़ इधर, पुलिस ने आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. मृतक के परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस मारपीट के बाद तुरंत कार्रवाई करती, तो उनके बेटे की जान बच सकती थी. हत्या की घटना के बाद मृतक के परिजनों के बीच घटना को लेकर काफी आक्रोश है. हत्या की घटना के बाद पुलिस ने इलाके में कैंप शुरू कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version