आपसी विवाद के कारण हुलहुंडू में हुई दो पक्षों के बीच मारपीट

गैरेज के बोर्ड को लेकर दोनों पक्षों के बीच काफी दिनों से हो रहा था विवाद

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 12:18 AM

रांची/हटिया (वरीय संवाददाता). सतरंजी, हुलहुंडू में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना आपसी विवाद के कारण हुई़ दोनों पक्षों के बीच काफी समय से विवाद चला आ रहा था़ विवाद इतना भी बड़ा नहीं था, जिसे आपस में सुलझाया नहीं जा सकता था. पुलिस का कहना है कि जबरन इस मामले को तूल दिया गया, जिसमें दोनों पक्ष के लोग घायल हुए. इधर, बिल्डर प्रशांत ऊनी कृष्णन का कहना है कि उन्होंने तीन अप्रैल 2024 को हुलहुंडू स्थित घर में गृह प्रवेश किया था. आज मारपीट की घटना के दौरान घर को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया. घर में लगे शीशे टूट कर बिखर गये. मारपीट में घर के लोग भी घायल हो गये. इस घटना के बाद घर के लोगों में दहशत का माहौल है. प्रशांत ऊनी कृष्णन का हिनू के शुक्ला कॉलोनी में भी घर और श्री माेरगन कंस्ट्रक्शन का ऑफिस है. बिल्डर का कहना है कि गैरेज का बोर्ड लगा होने के कारण हाइवे से आने-जाने वाला वाहन नहीं दिखता था और हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इसी कारण्क छ दिन पहले एक स्कूटी वाला गंभीर रूप से जख्मी हो गया था़ इधर, शफीक अंसारी का कहना है कि बिल्डर हमेशा बोर्ड हटाने के लिए हमलोगों के साथ विवाद करते थे़ रविवार को बोर्ड हटाने के लिए वे बिरसा चौक से पांच-छह लोगों को लेकर आये थे. वे बोर्ड को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास कर रहे थे़ उनकी मंशा विवाद करने की थी. इधर, पुलिस का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कर दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version